मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 कुलहड़िया गांव के पास स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के सामने कार और एक ऑटो की आमने-सामने भिंडत हो गई। जिस ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया वहीं कर आगे से क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो सब्जी लेकर लंबाखेड़ा जा रहा था। जबकि ऑल्टो कार क्रमांक एमपी 04 सी एन 4063 विदिशा की तरफ से भोपाल जा रही थी तभी कुलहड़िया के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने ओवरटेक करते समय दोनों आपस में भिंड गए। जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। वह तो गनीमत रही के ऑटो चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। दोनों वाहन चालकों मैं समझौता होने के कारण किसी ने किसी प्रकार की शिकायत नहीं की है।