Let’s travel together.

युवा पीढ़ी में ऊर्जा है, सही अवसर से वे गढ़ेंगे सफलता के नए कीर्तिमान – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

0 11

विभिन्न कंपनियों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए

भोपाल।उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि युवाओं को विभिन्न अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें स्वाबलंबी बनाना है। युवा पीढ़ी में ऊर्जा है, सही अवसर से वे सफलता के नए कीर्तिमान गढ़ेंगे। उप मुख्यमंत्री ने टीआरएस महाविद्यालय रीवा में विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के तहत विभिन्न कंपनियों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर डेक्कन मैनेजमेंट पुणे व महाविद्यालय के बीच एमओयू भी हुआ।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में छात्रों को अध्ययन के साथ रोजगार के अवसर की जानकारी देने का प्रावधान है। टीआरएस महाविद्यालय में इस कार्य की शुरूआत की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी महाविद्यालयों में विभिन्न कंपनियों को आमंत्रित कर छात्रों का कैम्पस चयन का मौका दिलाया जाए। छात्रों के मार्गदर्शन के लिये स्वरोजगार से संबंधित सेमिनार भी आयोजित किये जाएं।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि कालेज चौराहे में आईटी पार्क का निर्माण प्रारंभ हो रहा है जहाँ देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के कार्यालय होंगे। हमारा प्रयास है कि रीवा में डेटा-सेंटर बनाया जाए। हर हाथ को काम मिले तथा जिले के हर खेत को पानी मिले तभी हमारा रीवा गरीबी व बेरोजगारी से मुक्त होगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि आगे बढ़ने के लिए धैर्य के साथ टिके रहकर कार्य करें तभी वह तरक्की कर सकेंगे। उनकी तरक्की से ही प्रदेश व देश की तरक्की होगी। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने चयनित युवाओं को बधाई दी।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने उत्थान पत्रिका का विमोचन किया। उन्होंने महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त छात्र सुजीत तिवारी द्वारा निर्मित बांस के ईकोफ्रेंडली उत्पादों की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्राचार्य डॉ अर्पिता अवस्थी ने बताया कि महाविद्यालय में शिक्षा के साथ ही स्वरोजगार की उपलब्धता के अवसर के क्रम में गत दिनों आयोजित रोजगार मेले में एक हजार युवाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें से 288 चयनित किए गए। उन्होंने महाविद्यालय में विभिन्न विधाओं में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी। साथ ही गत तीन वर्षों में 11079 युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया जाकर 5900 युवा विभिन्न कंपनियों में चयनित हुए साथ ही 678 छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया जिनमें से 46 छात्र स्वरोजगार की स्थापना कर चुके हैं। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पूर्व महापौर राजेन्द्र ताम्रकार, सहित डेक्कन मैनेजमेंट ग्रुप के श्री पवन पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन जिले में शनिवार रात को दो सड़क हादसों में चार की मौत     |     बिजली केबल खराब होने के कारण बार-बार बिजली गुल,बोल्टेज की परेशानी     |     पीएम श्री विधालय में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया     |     वाजपेयी जी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा     |     सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811