Let’s travel together.

मिलाप स्व.एसके मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में मांढर की टीम बनी विजेता

0 12

सुरेंद्र जैन धरसीवां

टाडा में आयोजित मिलाप एसके मिश्रा स्मृति पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल जीतकर मांढर की टीम ने ट्राफी अपने नाम की। प्रतिदिन 5 टीमों ने अपना प्रदर्शन किया।

तीन दिसंबर से शुरू इस प्रतियोगिता में 64ग्राम पंचायतों की टीमों ने भाग लिया प्रतिदिन पांच टीमों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया अंत में सेमीफाइनल में पहला मैच तिवरैया ओर मांढर के बीच हुआ जिसमें मांढर विजेता रही दूसरा सेमीफाइनल बरबंदा ओर देवरी के बीच हुआ जिसमें देवरी ने जीत हासिल की इस तरह मांढर ओर देवरी फाइनल में पहुंचे और बुधवार 18 दिसंबर को फाइनल मैच में पहले मांढर ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पंद्रह ओवर में 7 विकेट पर 126 रन बनाए जबकि देवरी की टीम 8ओवर में 36रन पर आल आउट हो गई इस तरह 90 रन से मांढर की टीम ने मिलाप 2025 स्वर्गीय एसके मिश्रा स्मृति पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया गोदावरी पावर एंड इस्पात की ओर से विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया

मेन ऑफ द सीरीज बने भेमेंद्र निषाद
पंचायत स्तरीय इस क्रिकेट प्रतियोगिता में मैंन ऑफ द सीरीज का खिताब भेमेंद्र निषाद को मिला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव सरपंच श्रीमती रूक्मणी शिवारे मनीमुकुट प्रेसिडेंट गोदावरी पावर एंड इस्पात सिलतरा श्री देवाशीष दास, श्री राघवेंद्र सिंह, अगनांशु रॉय, श्री सुरेंद्र वर्मा, श्री शाहनवाज खान, सी पी यादव, रोहित साहू, ग्राम मंधार पुरषोत्तम साहू, सरिता साहू ग्राम टांडा पच प्रतिनिधि ने प्रतिभागी विजेताओं को पुरस्कृत किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

विकास कार्यों के लिये लिया गया ऋण, प्रदेश की जनता के विकास के लिये किया गया निवेश है: : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     तीसरी क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक की हो रही है परीक्षाएं     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर हुए गहरे गहरे गड्ढे, 12 महीना में 100 दुर्घटनाएं 130 घायल 30 की मौत     |     कांग्रेस के पदाधिकारीयो की सूची पर भाजपा ने कसा तंज लगाया गंभीर आरोप     |     जीएसटी की टीम ने फिर पकड़े अवैध रूप से लोहा ले जा रहे दो ट्रक     |     मिलाप स्व.एसके मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में मांढर की टीम बनी विजेता     |     विधायक डा. प्रभुराम चौधरी के प्रयासों से साँची विधानसभा में करोड़ों के विकास कार्यों को मिली स्वीकृति     |     गढ़ी सहित अन्य ग्रामों में लगा मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अन्तर्गत शिविरों का आयोजन     |     सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं का विस्तार करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811