Let’s travel together.

नया ट्रेक बनाकर ट्रेनें प्रारंभ की जायें – लता वानखेड़े सांसद सागर

0 47
नईदिल्ली।  संसद सत्र के दौरान सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने दमोह सांसद राहुल सिंह, होशंगाबाद-नर्मदापुरम सांसद दर्शनसिंह और छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और क्षेत्र में वर्तमान रेल सुविधाओं से अवगत कराते हुए सांसदों ने दमोह, सागर, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा से नागपुर नया ट्रैक बनाकर ट्रेन चलाने की मांग की.सांसदों ने इस प्रस्तावित रेल परियोजना के महत्व को रेखांकित किया.

यह ट्रैक क्षेत्रीय विकास में मील का पत्थर साबित होगा।इससे न केवल यातायात सुविधाओं में सुधार होगा, बल्कि व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

यह ट्रैक क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच संपर्क को मजबूत करेगा
सांसदों से चर्चा उपरांत रेल मंत्री ने सांसदों की इस मांग को ध्यानपूर्वक सुना और इन मांगो पर सकारात्मक कार्रवाही करने का आश्वासन दिया।

सांसद डॉ. वानखेड़े ने सागर से बैंगलोर एवं मुम्‍बई ट्रेन सुविधा प्रारंभ कराने एवं कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को पुन: चालू कराए जाने का रेल मंत्री से आग्रह भी किया मुलाकात के दौरान सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने पृथक से केन्‍द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव से निवेदन किया कि छात्र–छात्राओं तथा आमजनों को सागर से बैंगलोर एवं मुम्‍बई जाने के लिए सीधी ट्रेन सुविधा का अभाव है, जिससे असुविधा होती है इसलिए सागर से बैंगलोर एवं मुम्‍बई हेतु ट्रेन सुविधा उपलब्‍ध कराने एवं कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को पुन: चालू कराया जाए, जिसमें चार ट्रेनें जबलपुर अटारी श्‍याम सिंह एक्‍सप्रेस, जबलपुर कोटा डेली एक्‍सप्रेस, जबलपुर खजुराहो त्रि-साप्‍ताहिक ओवरनाइट एक्‍सप्रेस और जबलपुर इंदौर त्रि-साप्‍ताहिक इंटरसिटी एक्‍सप्रेस शामिल है। इसके अलावा इस रूट की अन्‍य ट्रेन भी कोरोना काल से बंद हैं, जिनमें द्वि साप्‍ताहिक दुर्ग निजामुद्दीन सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, शालीमार जयपुर साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस, दुर्ग फिरोजपुर साप्‍ताहिक अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस, बिलासपुर बीकानेर द्वि साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस, चिरमिरी सागर डेली पैसेंजर को पुन: चालू कराने का ज्ञापन सौंप कर निवेदन किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811