Let’s travel together.

साढे तीन किलोमीटर की सड़क गढ़ों में हुई तब्दील,ठेकेदार द्वारा नहीं की जा रही मरम्मत ग्रामीणों में रोष

0 36

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन

भोपाल विदिशा हाईवे 18 फैक्ट्री चौराहा दीवान गंज से लेकर रेलवे स्टेशन सेमरा तक लगभग 3.6 किलोमीटर सड़क की हालत दिनोंदिन बद से बत्तर होती जा रही है। इस सड़क पर 4 गांव के लोगों को आना जाना लगा रहता है। भोपाल विदिशा हाईवे 18 फैक्ट्री चौराहा दीवानगंज के आसपास चार फैक्ट्री है इन पर काम करने वाले व्यक्ति इसी सड़क से रात दिन गुजरते रहते हैं। दीवानगंज रेलवे स्टेशन का सामान भी इसी रोड पर वाहनों द्वारा लाया ले जाया करता है। रेलवे स्टेशन दीवानगंज की सड़क की हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है यहां पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि सड़क कम दिखती है और गड्ढे ज्यादा दिखते हैं यह सड़क निर्माण सन 2007 में ठेका दिया गया था जो कि 4 साल में बनकर तैयार हुई थी जिसकी तिथि बोर्ड पर अंकित है। 2011 के बाद इस सड़क का पेजवर्ग के नाम पर खानापूर्ति की गई है। ठेकेदार द्वारा हर 5 साल में सड़क की मरम्मत ठेका लिया जाता है। इस सड़क पर गुजरने वाले टू व्हीलर वाले आए दिन गिरते उठते रहते हैं कुछ दिन पहले ही एक टू व्हीलर वाला गिर गया था इसको काफी चोटें आई थी उसे अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया गया था आसपास के 4 ग्रामीणों के लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत इस सड़क का निर्माण कराया था प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत जो सड़क बनी थी वहा भी सही गुणवत्ता की नहीं बनाई गई थी और अब उम्मीद जताई जा रही है इस सड़क का निर्माण जल्दी से जल्दी कराया जाए सन 2011 के बाद इस सड़क पर किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया है चुनाव के समय भी इस रोड पर बीजेपी वाले और कांग्रेस वालों का आना जाना रहा मगर किसी भी नेता ने इस सड़क के बारे में ध्यान नहीं दिया। आज सड़क की हालत इतनी बद से बत्तर हो गई कि पैदल चलना भी दुश दूभर हो गया है इस सड़क पर रात दिन ट्रकों का आना जाना लगा रहता है और वह भी ट्रक बड़े-बड़े लोड वाले आते रहते हैं आसपास के क्षेत्र में ईंट भट्टों का कारोबार चल रहा है जिस कारण आए दिन ट्राफिक जाम भी लगा रहता है 3.5 किलोमीटर के करीब सड़क की स्थिति खराब होने के कारण दीवानगंज अंबाडी और सेमरा के ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है ग्रामीणों की मांग है कि जल्दी से जल्दी इस सड़क का निर्माण कराया जाए नहीं तो दीवानगंज अंबाडी और सेमरा के ग्रामीण धरना प्रदर्शन करेंगे।

इनका कहना हे –

यह सड़क 2011 में बनकर तैयार हुई थी तब से आज तक इस सड़क मैं कई जगह गड्ढे बने हुए हैं हर बार ठेकेदार खाना पूर्ति कर चले जाते हैं सड़क को काफी दिन हो गए है अब नए सिरे से निर्माण होना चाहिए।
गिरजेश नायक दीवानगंज सरपंच

सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने के कारण आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गढ़ों में पानी भरा रहता है। सड़क को बने हुए 13 साल हो गए हैं सड़क को अब नए स्तर से बनाना होगा तभी ग्रामीणों को सड़क की सुविधा मिल सकती है।
सुरेश साहू, दिगपाल नायक, हरपाल धाकड़ महेश साहू ग्रामीण दीवानगंज निवासी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लायंस क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया क्लब सचिव का जन्म दिवस     |     आईएफएमआईएस में कर्मचारियों का प्रोफाइल समग्र आईडी से सत्यापित एवं आधार से होगा लिंक : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पद्मश्री से सम्मानित बैगा चित्रकार जोधइया बाई के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया     |     रामलीला मेले के दूसरे दिवस शहर में धूमधाम के साथ निकली शिव बारात     |     प्रसिद्ध तबला वादक और पद्म विभूषण सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने व्यक्त किया शोक     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पद्मश्री पुरस्कृत जोधइया बाई के निधन पर व्यक्त किया शोक     |     दो करोड़ 14 लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराब आबकारी विभाग ने बुल्डोज़र चलाकर की नष्ट     |     कूटरचित दस्तावेजों से ट्रक विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश     |     सांची विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल पुण्यतिथि पर विशेष व्याख्यान     |     दुर्घटना रोकने एवं सुरक्षा की दृष्टि से लगी रैलिंग हुई तहसनहस      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811