बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा को लेकर रायसेन में हिंदू समाज द्वारा बड़ा प्रदर्शन
रायसेन।बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा को लेकर रायसेन में सकल हिंदू समाज के द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया गया। इसको लेकर जिले भर में बाजार बंद के आह्वान का बड़ा असर भी देखने को मिला। जिले की बरेली बाड़ी, सिलवानी सहित सभी तहसीलों में हिंदू समाज द्वारा जगह जगह धरना-प्रदर्शन किया गया।
जिला मुख्यालय के रामलीला मैदान में हिंदू समाज के लोगो ने बड़ी संख्या के सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा बंद होने और मंदिरों की सुरक्षा को लेकर रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर रायसेन अरविंद दुबे को ज्ञापन सौंपा गया।
– रायसेन नगर सहित जिले भर में आज सुबह से ही बाजार पूरी तरह बंद रहे।
दअरसल बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा और मंदिरों की सुरक्षा को लेकर हिन्दू समाज मे रोष व्याप्त हैं। जिसको लेकर अब दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर सभी हिंदुओ ने एक आवाज़ में बांग्लादेश में हिंदुओं के अत्याचार तत्काल बंद कराने की मांग सरकार से की हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत रामदास त्यागी मुख्य वक्ता के रूप में प्रचारक ब्रजकिशोर भार्गव, स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी बीजेपी जिला अध्यक्ष भाजपा राकेश शर्मा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल,हिन्दु उत्सव समिति सहित बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग मौजूद रहे।