Let’s travel together.
Ad

किसान कल्याण फाउंडेशन  द्वारा किसान प्रतिभा सम्मान एवं नारी प्रतिभा रत्न सम्मान 

0 73

 

सुरेंद्र जैन रायपुर 

किसान कल्याण फाउंडेशन  द्वारा  किसान प्रतिभा रत्न सम्मान एवं नारी प्रतिभा रत्न सम्मान का आयोजन हुआ जिसमें हमारे बीच में लखनऊ से पधारे राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव परम आदरणीय  अनुपम मिश्रा  मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे साथ में विशेष अतिथि के तौर पर भुवनेश्वर उड़ीसा से दीपक कुमार गौड़ा  उपस्थित रहे विजय श्रीवास्तव  , श्रीश श्रीवास्तव   एवं शरद  की उपस्थिति में यह कार्यक्रम शुभारंभ हुआ।

सर्वप्रथम मां भारती के चित्र पर पुष्प गुच्छ पूजा अर्चना कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया पूजा अर्चना के पश्चात आए हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ माल्यार्पण कर सभी अतिथियों का सम्मानित किया गया । स्वागत भाषण किसान कल्याण फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी राष्ट्रीय लोक दल घनश्याम प्रसाद यादव  किसान कल्याण फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किसानों की जो व्यवस्था है देश में उसके लिए एक विशेष पहल चलाने की जरूरत है जिस पर उन्होंने प्रकाश डाला। विजय श्रीवास्तव  ने राष्ट्रीय लोक दल चौधरी चरणजीत सिंह के मार्गदर्शन पर चलने को कहा साथ में राष्ट्रीय लोक दल के मीडिया प्रभारी श्रीश श्रीवास्तव  ने अनुपम मिश्रा ज राष्ट्रीय के कार्य को सराहा इसी प्रकार हर राज्य में संगठन विस्तार के लिए उन्होंने प्रस्ताव रखा साथ में आए हुए सभी  सदस्यों को अभार व्यक्त किया।

विशेष अतिथि दीपक कुमार गौड़ा  ने अपनी दिनचर्या में संघर्ष पर प्रकाश डाला लोगों को अवगत कराते हुए उन्होंने अपनी बात कही की हमेशा शिक्षा पर जोर देते हुए सबको आगे आने की बात बोला हर व्यक्ति को शिक्षा के लिए आगे आकर बढ़कर हिस्सा लेने चाहिए बच्चियों द्वारा गीत गाकर एवं सुआ का नित्य सबको मंत्र मुक्त कर दिया तत्पश्चात आए हुए उपस्थित सभी किसान कल्याण फाउंडेशन के नवनिर्वाचित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं साथ में उपस्थित अलग-अलग कार्य करने वाले  देश ही नहीं विदेशों पर अपना अलग छाप बनाने वाले नंदा जाहि कारे नंदा जाहि का इस गीत को एक पहचान देने वाले परम  मीर अली साहब  इस आयोजन में अपनी उपस्थिति देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।

आयोजन में समाजसेवी डॉ, जया द्विवेदी  , किसान कल्याण फाउंडेशन राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार डॉ,ममता साहू , समाज प्रमुख परमानंद यादव , चित्रकला में ख्याति प्राप्त बलवीर विश्वकर्मा  एवं उनके सहयोगी सुनील कुमार साहू  कबीरधाम एवं 33जिला से किसान कल्याण फाउंडेशन के संरक्षक सहित अलग-अलग जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी  उपस्थिति  हुए ।अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया एवं  अलग-अलग कार्य शैली से कृषि पद्धति को बढ़ावा देने वाले किसानों को भी स्मृति चिन्ह सालभेट कर सम्मानित किया गया इस आयोजन में विशेष कर मिस का किताब जीतने वाली दीपा मेश्राम  को भी शाल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया ।  डॉक्टर जय द्विवेदी को गमछा पहनकर राष्ट्रीय लोक दल का सदस्यता दिलवााइ एवं छत्तीसगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता  परमानंद  को भी राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता दिलवाई  राष्ट्रीय लोकदल परम  चौधरी चरण सिंह  के बताए हुए मार्ग एवं उनके रास्ते पर चलने के लिए सभी ने संकल्पित होकर राष्ट्रीय लोक दल का दामन थामा  लखनऊ से  अनुपम मिश्रा  ने अपनी बात को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए संगठन के विचारधारा एवं कार्यशैली के साथ-साथ हो रहे किसानों के अत्याचार को राज्य सरकार एवम् भारत सरकार तक पहुंचाने की बात कही आयोजन उपस्थित किसान कल्याण फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम यादव  ,राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव भगवती मिरज , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देव सिंह साहू  , राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार डॉक्टर ममता साहू ,राष्ट्रीय सहसचिव लक्ष्मी गंधर्व  संरक्षक डॉ, उदयभान चौहान  एवं नव निर्वाचित युवा प्रदेश अध्यक्ष सूरज कुमार श्रीवास  महिला विंग सुनीता देवांगन  , प्रदेश महासचिव बिंदु यादव , प्रदेश महासचिव डॉ, जगदीश प्रसाद दिनकर  कोरबा मीडिया प्रभारी संतोष लहरी लहरे ने मंच संचालन किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811