मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी सत्र के अंतर्गत 14 से 24 अक्टूबर तक शाला स्तर पर मॉडल प्रदर्शनी /मेला का आयोजन किया जाना था । इसी के तहत गुरुवार को ग्राम पंचायत अंबाडी के गांव के एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला सत्ती में प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज बेदी के द्वारा शाला परिसर में प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी मेले में छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं के द्वारा सारे मॉडलों का निर्माण शाला स्तर पर विज्ञान शिक्षक विजय सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में किया गया । मॉडल प्रदर्शनी मेले में मुख्य अतिथि अंबाडी सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार अहिरवार, पंचायत सहसचिव पंकज बेदी तथा एसएमसी अध्यक्ष किशोरी लाल उपस्थित हुए। निर्णायक की भूमिका में प्राथमिक शिक्षक खेमचंद मालवीय सौदान, सिंह राजपूत तथा राजेश जैन इनके द्वारा चयनित बच्चों को पोर्टल पर दर्ज कर संकुल स्तर प्रदर्शनी के लिए भेजा जाएगा ।