रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
पिपलेश्वर मंदिर सतलापुर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में कथाकार पंडित श्री प्रदीप कृष्ण जी महाराज ने बताया कि भक्ति जब पुष्ट होती है ।तभी भगवत प्राप्ति जीवन में होती है। बिना भक्ति के भगवान की प्राप्ति नहीं होती भक्त को अनेक प्रकार की विरह अग्नि में जलना पड़ता है।तपना पड़ता है ।उन्होंने बताया की कैसे गोपियों ने भगवान को प्राप्त किया कैसे राजा दशरथ ने मां कौशल्या ने राम जी को पाया तथा देवकी वासुदेव ने पूर्व जन्म अनेक वर्षों तक घोर तप किया भगवत भक्ति की जिसके फल स्वरूप भगवान के आशीर्वाद से उन्हें साक्षात कृष्ण की पुत्र रूप में प्राप्ति हुई धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया सुंदर बधाइयां गाई जिसे सुनकर भक्तों के हृदय का मन मयूर नाचने लगा। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष गोविंद लोवंशी , वार्ड 14 की पार्षद श्रीमति रीना शेरसिंह चौहान लक्ष्मण राय , विक्रम सिंह पाल आचार्य घनश्याम मुख्य यजमान चंद्रशेखर दुबे सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।