रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
108 कुण्डीय यज्ञ की बैठक मंडीदीप के आर के इंजीनियरिंग कंपनी में हुई संपन्न कार्यक्रम के संयोजक धीरज मनी ने बताया कि दिनांक 14 से 16 जनवरी 2025 में दशहरा मैदान मंडीदीप में शांतिकुंज हरिद्वार से विराट मातृशक्ति श्रद्धा संवर्धन 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात यज्ञ की तैयारियों को लेकर जिला भोपाल एवं रायसेन के कार्यकर्ताओं की वृहत बैठक मंडीदीप में आयोजित हुई, इस बैठक में गायत्री परिवार संगठन के म.प्र.के शक्तिपीठ प्रकोष्ठ प्रभारी श्री आर. के. गुप्ता, सहायक जोनल समन्वयक श्री प्रभाकांत तिवारी, उपजोंन समन्वयक श्री आर. पी. हजारी. सहायक उपजोंन समन्वयक श्री अशोक सक्सेना का मार्गदर्शन और मंडीदीप इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजीव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष के पति श्री राजेंद्र अग्रवाल, विधानसभा प्रभारी श्री सुधांशु त्रिवेदी, श्री विपिन भार्गव पूर्व नगर अध्यक्ष, तेजसिंह नागर समाजसेवी, संघ जिला प्रमुख श्री नरेन्द्र मैथिल, श्री रमेश शर्मा पतंजलि योग संस्थान, व्यवसायी संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री जमुना गौड़ आदि का कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में बडचढ़कर भाग लेने और सहयोग प्रदान करने का आश्वासन मिला.
बैठक में तय हुआ कि गायत्री परिवार इस महायज्ञ के लिए रायसेन जिले के 108 गावों को गोद लेकर व्यसन मुक्ति, नारी जागरण, वृक्षारोपण, युवाओं को व्यसन और फैशन के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए रचनात्मक और साधनात्मक गतिविधियां चलाएगा।
इस गोष्ठी में गायत्री परिवार जिला रायसेन की संयोजिका श्रीमती बबली धाकड़, भोपाल जिला समन्वय समिति से श्री घनश्याम पाटीदार, AGSP की जोनल संयोजिका श्रीमती मधु श्रीवास्तव,कोलार चेतना केंद्र, इंडस चेतना केंद्र,श्रीराम शर्मा आचार्य मार्गदर्शन चेतना केंद्र के भाई बहिन तथा गायत्री प्रज्ञापीठ की महिला मंडल की बहिंनें, श्री रमेश नागर सहित युवा प्रकोष्ठ शक्तिपीठ के कार्यकर्ता ओबेदुल्लागंज के मुख्य प्रब ट्रस्टी श्री अरविन्द विजयवर्गीय गायत्री प्रज्ञापीठ के मुख्य प्रब. ट्रस्टी श्री शिवनारायण राजपूत सहित रायसेन जिले के कई कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुरेश श्रीवास्तव द्वारा एवं आभार प्रदर्शन श्री माखन सिंह परमार द्वारा किया गया।