Let’s travel together.

ओबेदुल्लागंज आबकारी और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से अवैध शराब माफियाओं मैं हडकंप

0 63

-सिंधी कैम्प,अर्जुन नगर एवं N H 12 स्थित ढाबों पर दबिश,15 प्रकरण दर्ज , 10 लोग मोके पर गिरफ्तार

-160 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब 123 पाव प्लेन मदिरा, 28 बोतल बियर,85 पाव अंग्रेजी मदिरा जब्त

-2500 kg महुआ जब्त जप्त कर किया नष्ट

रायसेन। कलेक्टर श्री अरविंद कुमार दुबे के निर्देशन मैं श्रीमती वंदना पाण्डेय सहायक आयुक्त आबकारी के आदेश से कंट्रोलर श्री सुदीप तोमर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी सरिता चंदेल के नेतृत्व मे आबकारी वृत्त एवं थाना ओबेदुल्लागंज द्वारा संयुक्त कार्यवाही अंतर्गत सिंधी कैम्प,अर्जुन नगर एवं N H 12 स्थित ढाबों पर दबिश दी गयी जिसमे 15 प्रकरण दर्ज हुए 10 लोगो को मोके पर गिरफ्तार किया गया कार्यवाही मे 160 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब 123 पाव प्लेन मदिरा, 28 बोतल बियर,85 पाव अंग्रेजी मदिरा जब्त की गई एवं लगभग 2500 kg महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया जिसका मूल्य 315025 रुपये हे।

लगातार हो रही कार्यवाही से शराब माफियाओ मैं हड़कंप है पूर्व मे भी आबकारी विभाग की कार्यवाही मैं तामोट, सररई, सिन्धी केम्प, अर्जुन नगर जैसे कच्ची शराब के अड्डों पर बड़ी कार्यवाही की गई थी जिसमे 149 लीटर अवैध शराब एवं 1800 kg महुआ लहान जब्त किया गया था इस प्रकार की बड़ी कार्यवाही से अवैध शराब के निर्माण विक्रय संग्रहण एवं परिवहन पर विभाग का कठोर नियंत्रण हे।


सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय द्वारा बताया गया कि जिले मे आबकारी वृत प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर प्रतिदिन अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है जिसकी मॉनिटरिंग आबकारी कन्ट्रोल रूम द्वारा की जा रही है ऐसी कार्यवाही आगामी दिनों मैं निरंतर जारी रहेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     झोपड़ी में लगी एकाएक आग, तीन की मौत     |     फ़ार्महाऊस पर जंगली जानवर का शिकार कर खा रहे थे आरोपी,6 शिकारी दो बन्दुक और करतूस के साथ गिरफ्तार     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |     रायसेन जिले में शनिवार रात को दो सड़क हादसों में चार की मौत     |     बिजली केबल खराब होने के कारण बार-बार बिजली गुल,बोल्टेज की परेशानी     |     पीएम श्री विधालय में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया     |     वाजपेयी जी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811