Let’s travel together.

रायसेन कोतवाली में दो सूदखोरों पर मामला दर्ज,रिटायर्ड प्रिंसिपल से सूद के नाम पर लाखों रुपया बसूला

0 105

रायसेन ।जिले में एक बार फिर सूदखोरी का मामला सामने आया है जहां दो सूदखोरों डॉ जमाल और जमना कोरी ने रिटायर्ड प्रिंसिपल बंसीलाल पूर्वी से महज 3 लाख 50 हजार रुपये के बदले में 17 लाख रुपये की राशि वसूल करने के बाद 12 लाख रुपए की और मांग की इसके बाद रिटायर्ड प्रिंसिपल ने रायसेन एस पी विकाश कुमार सहवाल से दोनो सूदखोरों डॉ जमाल और जमना कोरी से बचाने की गुहार लगाई थी इसके बाद एस पी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने मामले की बारिकी से जाँच करने के बाद थाना कोतवाली में सूदखोरों पर मामला दर्ज कराया।

मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सूदखोरों को बख्शा नहीं जाएगा तब से लेकर रायसेन जिला पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी से सूदखोरों पर कार्यबाही कर रहा है।ताजा मामला रायसेन अशोक नगर कालोनी वार्ड नंबर 13 निवासी रिटायर्ड प्रिंसिपल बंसीलाल पूर्वी का है जिन्होंने सूदखोरों से परिवार के इलाज के लिए 3 लाख 50 हजार रुपये की राशि ली थी जिसके बाद सूदखोरों ने 20 और 30 रुपये प्रति सैकड़ा के हिसाब से बंसीलाल पूर्वी से महज 2 साल में 17 लाख रुपए की राशि वसूल करने के बाद भी 12 लाख रुपए की और मांग की तब बंसीलाल पूर्वी ने इतने पैसे और देने में असमर्थता दिखाई तो दोनो सूदखोरों ने चेक बाउंस करा कर कोर्ट में लगाने की धमकी दी इसके बाद बंसीलाल पूर्वी ने पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार साहवाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृतलाल मीणा से जाँच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही पूरी जानकारी लेने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने मामले की बारीकी से तहकीकात करने के बाद देर रात कोतवाली थाने में दोनो सूदखोरों डॉ जमाल खान और जमुना कोरी पर धारा 3 और 4 क तहत मामला दर्ज कराया है।

बताया जा रहा है कि रिटायर्ड प्रिंसिपल बंसीलाल पूर्वी ने अपने परिजनों के इलाज के लिए सूदखोरों से 3 लाख 50 हजार रुपये की राशि ब्याज पर ली थी जिसके बदले में सूदखोरों द्वारा 17 लाख रुपये की वसूली की गई और ब्याज पर ब्याज लगाकर पैसे को बढ़ाते चले गए और आखिर में रिटायर्ड प्रिंसिपल बंसीलाल पूर्वी का मकान तक बिक गया इसके बाद भी सूदखोरों का दिल नहीं भरा और वह बंसीलाल पूर्वी से 12 लाख रुपये की और मांग करने लगे इसके बाद बंसीलाल पूर्वी ने पुलिस की शरण में जाना बेहतर समझा पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे इसके बाद दोनों पर धारा 3 और 4 के तहत कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने सूदखोरों पर कार्रवाई करवाने की बात कही और कहा है कि कृपया सभी लोग सूदखोरों से डरे नहीं इनकी शिकायत करें शासन प्रशासन आपके साथ हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

विंध्य ही नहीं,देश के लिए ये सेमिनार रहेगा लाभकारी-डॉ अविनाश तिवारी     |     रायसेन की रामलीला :: सीता स्वयंवर प्रसंग की आकर्षक प्रस्तुति देखने जुटी दर्शकों की भीड़     |     सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं का विस्तार करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विकास कार्यों के लिये लिया गया ऋण, प्रदेश की जनता के विकास के लिये किया गया निवेश है: : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     तीसरी क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक की हो रही है परीक्षाएं     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर हुए गहरे गहरे गड्ढे, 12 महीना में 100 दुर्घटनाएं 130 घायल 30 की मौत     |     कांग्रेस के पदाधिकारीयो की सूची पर भाजपा ने कसा तंज लगाया गंभीर आरोप     |     जीएसटी की टीम ने फिर पकड़े अवैध रूप से लोहा ले जा रहे दो ट्रक     |     मिलाप स्व.एसके मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में मांढर की टीम बनी विजेता     |     विधायक डा. प्रभुराम चौधरी के प्रयासों से साँची विधानसभा में करोड़ों के विकास कार्यों को मिली स्वीकृति     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811