रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा मध्यप्रदेश के सभी कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारियो को झोला छाप डाक्टरों पर कार्यवाही के आदेश जारी किए है। ग्राम पंचायत तिलेंडी में एक ऐसा मामला सामने आया है।जिसमे खुशी मेडिकल स्टोर जहा पर मरीज को ग्लूकोस की बोतल लगाई जा रही थी।जब खबर प्रकाशित हुई तो एक और मामला सामने आया की खुशी मेडिकल का तो लाइसेंस कई महीनो पहले ही निरस्त हो चुका है। प्रशासन द्वारा अभी तक क्लीनिक को सील नही किया वही खुलेआम नियमो को ताक पर रखकर खुशी मेडिकल को संचालित किया जा रहा है।
औबेदुल्लागंज ब्लॉक में कई मेडिकल के लाइसेंस धारक कर रहे नियमो का उलंघन
मेडिकल का लायसेंस किसी और का और कोई इसे संचालित कर रहा है।कई जगह पर इस प्रकार की गड़बड़िया देखने को मिल रही है।वही लाइसेंस को ठेके पर दे दिया जाता है।पर इस पर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं देते है।
इनका कहना है
आपके द्वारा जानकारी दी है।की ग्राम पंचायत तिलेंडी में संचालित हो रही खुशी मेडिकल की जा रही है।कई महीनो पहले ही लायसेंस निरस्त हो चुका है।यदि खुशी मेडिकल संचालित हो रही है।तो जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी
–अजीत जैन ड्रग ऑफिसर रायसेन
मेरे द्वारा संचालित खुशी मेडिकल का लाइसेंस निरस्त हो चुका है।
–सतीश अहिरवार खुशी मेडिकल संचालक