रोजाना हटाया जा रहा भूमाफिया द्वारा किया कब्जा , फिर वन अमले ने 5 हेक्टयर वनभूमि से अवैध कब्जा हटाया
शरद शर्मा बेगमगंज,रायसेन
वन भूमि को भूमाफिया से मुक्त कराने का अभियान आज 9 वे.दिन की जारी रहा ।वन विभाग द्वारा लगातार जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शनिवार को डीएफओ विजय कुमार के निर्देशानुसार
वनपरिक्षेत्राधिकारी अरविंद अहिरवार के नेतृत्व में कार्यवाहक वनपाल प्रदीप लोधी ने ग्राम वन समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों के सहयोग से ग्राम मवई क्षेत्र के कक्ष क्रमांक पीएफ 197 में से 2 हेक्टेयर वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया । जिसका मूल्य 25 लाख रुपए आंका गया है ,उक्त वन भूमि पर ग्राम मवई निवासी श्यामलाल लोधी,खेमराज लोधी,बाबूलाल लोधी एवं सीताराम लोधी के द्वारा अवैध कब्जा करके मजे से खेती की जा रही थी ।उनके अवैध कब्जे को सख्ती से हटाते हुए मुक्त कर उस पर बबूल एवं सूबबूल का बीजारोपण किया गया।
तहसील में वनभूमि से अतिक्रमण हटाने की लगातार नोवी बार की गई कार्रवाई से भूमाफिया में हड़कंप मचा हुआ है ।