रामभरोस विश्वकर्मा,ओबेदुल्लागंज रायसेन
गायत्री जयंती गंगा दशहरा के पावन पर्व और अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक परम पूज्य पंडित श्रीराम आचार्य जी के महाप्रयाण दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम सलकनी में सनातन एग्रो फूड द्वारा 101 पोधो वृक्षारोपण किया गया जिसमें सनातन एग्री फूड के आनर आदरणीय डॉक्टर हेमंत सोजतिया डॉक्टर शशि
सोजतिया और गायत्री शक्तिपीठ ओबेदुल्लागंज के मुख्य ट्रस्टी अरविंद विजयवर्गीय की गरिमामय उपस्थिति और सनातन एग्रो इंडस्ट्रीज के मुख्य प्रबंधक धीरज मनी जी के प्रयासों द्वारा पौधों का रोपण किया गया।जिसमे इंड्स चेतना केंद्र से प्रभारी यतीश गुप्ता और हरीश केथुनिया संदीप मालवीय सोदान सिंह परमार माखन सिंह परमार और अब्दुल्लागंज से दिनेश अग्रवाल पवन राय चंदन परमार अजय मालवीय विनोद नागर और ग्राम सलकनी से ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही ।