Let’s travel together.

सारण में चुनाव के बाद हिंसा, रोहिणी आचार्य के बूथ से जाते ही भिड़े दो गुट, गोलीबारी में एक की मौत

0 34

बिहार के सारण में भिखारी ठाकुर चौक स्थित बूथ के पास मंगलवार सुबह गोलीबारी की घटना हुई. इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से रोहिणी आचार्य उम्मीदवार हैं. वह सोमवार शाम को मतदान खत्म होने के बाद छपरा शहर के जिस बूथ पर पहुंची थीं, तब वहां जमकर हंगामा हुआ. इस मामले में विवाद बढ़ने पर मंगलवार को दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें गोली लगने से एक की मौत हो गई. दो अन्य घायल हुए.

घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कुछ लोगों का कहना है कि सोमवार को मतदान के बाद कुछ लोगों ने रोहिणी आचार्य के साथ अभद्रता की थी. वहीं, अन्य लोगों का कहना है कि रोहिणी आचार्य ने बूथ पर पहुंचकर मतदाताओं के साथ गलत बर्ताव किया था. उनके साथ समर्थक भी थे. रोहिणी आचार्य को आक्रोशित भीड़ को देखते हुए वहां से निकलना पड़ा था. लेकिन मंगलवार सुबह इसी बात को लेकर दो गुटों में विवाद बढ़ गया और गोलीबारी हुई.

लोगों को शांत करवाया

इस फायरिंग में तीन युवकों को गोली लगी. एक की मौत हो गई जबकि, दो घायल हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. भिखारी चौक पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.

पुलिस छावनी में तब्दील भिखाड़ी चौक

मृतक की पहचान 26 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में हुई, जो कि बड़ा तेलपा का रहने वाला था. वहीं घायलों में शंभू राय के 30 वर्षीय पुत्र गुडु राय और विदेशी राय के 40 वर्षीय पुत्र मनोज राय शामिल हैं. दोनों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर दिया गया है. घायल मनोज की कमर में गोली लगी है. गुड्डू राय के सिर पर गोली मारी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811