बिहार के सारण में भिखारी ठाकुर चौक स्थित बूथ के पास मंगलवार सुबह गोलीबारी की घटना हुई. इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से रोहिणी आचार्य उम्मीदवार हैं. वह सोमवार शाम को मतदान खत्म होने के बाद छपरा शहर के जिस बूथ पर पहुंची थीं, तब वहां जमकर हंगामा हुआ. इस मामले में विवाद बढ़ने पर मंगलवार को दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें गोली लगने से एक की मौत हो गई. दो अन्य घायल हुए.
घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कुछ लोगों का कहना है कि सोमवार को मतदान के बाद कुछ लोगों ने रोहिणी आचार्य के साथ अभद्रता की थी. वहीं, अन्य लोगों का कहना है कि रोहिणी आचार्य ने बूथ पर पहुंचकर मतदाताओं के साथ गलत बर्ताव किया था. उनके साथ समर्थक भी थे. रोहिणी आचार्य को आक्रोशित भीड़ को देखते हुए वहां से निकलना पड़ा था. लेकिन मंगलवार सुबह इसी बात को लेकर दो गुटों में विवाद बढ़ गया और गोलीबारी हुई.
लोगों को शांत करवाया
इस फायरिंग में तीन युवकों को गोली लगी. एक की मौत हो गई जबकि, दो घायल हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. भिखारी चौक पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.
पुलिस छावनी में तब्दील भिखाड़ी चौक