Let’s travel together.

शिव मंदिर के ताले खुलवाने के लिए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री को स्वास्थ्य मंत्री ने दिया लिखित ज्ञापन

0 264

सी एल गोर

रायसेन । जिला मुख्यालय स्थित प्राचीन रायसेन किले के ऊपर शिव मंदिर में साल में एक बार महाशिवरात्रि को ही ताला खोला जाता है इसके बाद 12 महीने शिव मंदिर का ताला बंद रहता है जिससे सनातन धर्म प्रेमी भगवान शिव के मंदिर स्थल पर नहीं आ जा पाते। इस संबंध में सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने भी मध्य प्रदेश एवं केंद्र सरकार को ताला खुलवाने के लिए ध्यान आकर्षित कराया था उसी के बाद से क्षेत्र में शिव मंदिर के ताला खुलवाने के लिए पहल शुरू हो गई है। इसी परिपेक्ष में सांची विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी द्वारा क्षेत्र के सभी सनातन धर्म प्रेमियों की मांग को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्रीमती उषा ठाकुर को एक लिखित ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई है कि श्रद्धालुओं की श्रद्धा को देखते हुए रायसेन किला ऊपर शिव मंदिर के ताले शीघ्र खुलवाएं और इस बात से केंद्रीय पुरातत्व एवं सर्वेक्षण विभाग से समन्वय समन्वय बनाते हुए ताला खुलवाने की पहल की जाए जिससे कि क्षेत्र के श्रद्धालुओं को शिव मंदिर में जाकर दर्शन और पूजा अर्चना करने का लाभ 12 महीने मिल सके। ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा भी जिला मुख्यालय आकर भगवान शिव के मंदिर के ताले नहीं खुलने के कारण बाहर से ही जलाभिषेक करना पड़ा था उन्होंने भी मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों एवं क्षेत्र के सभी भाजपा विधायकों को स्पष्ट कहा है कि रायसेन किला शिव मंदिर के ताले शीघ्र खुलवाया जाए, ताला खुलने के बाद ही अन्न ग्रहण करूंगी तब से ही पहल शुरू हो गई है । देखना यह है कि आगामी वर्ष 2023 में मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव होना है इससे पूर्व में मंदिर के ताले खुल पाते हैं या नहीं यह तो भारत सरकार के भारतीय पुरातत्व एवं सर्वेक्षण विभाग के केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री ही जाने कि वह रायसेन क्लास मंदिर के ताले कब तक खुलवा पाते हैं आगामी समय ही बताएगा परंतु वर्तमान में किला मंदिर के ताले खुलवाने के लिए कई जनप्रतिनिधि एवं धर्म प्रेमी अभियान चलाए हुए हैं अब सफलता कब तक मिल पाएगी केंद्र और राज्य सरकार के ऊपर निर्भर करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811