जबलपुर। एक नारी पुलिस पर उस पर भारी पड़ गई जब बिना हेलमेट जाते देखकर रोका तो महिला रोने लगी फिर बहस करती रही। मौके पर तैना पुलिस कर्मी ने अपने हाथ जोड़कर कहा कि जाओ। दोपहिया वाहन बिना हेलमेट चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एक महिला ने पुलिस के सामने जमकर हंगामा किया। विजय नगर थाने के सामने पुलिस ने वाहन चालकों को रोका। वाहन के रोकते ही महिला के तेवर बदल गए और कार्रवाई बचने के लिए एक जुगत लगाई।
महिला अपनी गलती मानने की बजाए रोने लगी
इस दौरान एक महिला को बिना हेलमेट वाहन चलाने पर चालानी कार्रवाई के लिए रोका गया। यह देखते ही महिला अपनी गलती मानने की बजाए रोने लगी। काफी देर हंगामा होने के बाद पुलिस ने महिला के सामने हाथ जोड़े और उसे जाने दिया।
पुलिस कर्मी चिन्हित लो को ही चालानी कार्रवाई के लिए रोक रही थी
महिला का आरोप था कि पुलिस कर्मी चिन्हित लोगों को ही चालानी कार्रवाई के लिए रोक रही थी। इस घटना का वीडियो भी बन गया जो इंटरनेट मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। घटना दो-तीन दिन पुरानी बताई जा रही है।