Let’s travel together.

थाने पहुंचकर बोला ऑटो रिक्‍शा चालक- साहब 20 हजार की लूट हो गई, पुलिस को संदेह

0 24

मंदसौर। भावगढ़ क्षेत्र के ग्राम नांदवेल में मंदसौर के ऑटो रिक्‍शा चालक के साथ 20 हजार की लूट का मामला सामने आया है। हालांकि भावगढ़ पुलिस को ऑटो चालक की कहानी शंका है। पुलिस जांच के दौरान शाम तक लूट होने जैसा कोई क्लू सामने नहीं आया। पुलिस की पूछताछ के दौरान आटो चालक जबाव देने में हड़बड़ा रहा था, जिसके कारण भी पुलिस को लूट की कहानी झूठी होने की आशंका है। पुलिस अब उससे सच उगलवाने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को मदारपुरा निवासी ऑटो चालक अरशद जनकुपुरा स्थित सागर स्वीट्स से 20 हजार रुपये का दही व मट्ठा आटो से ग्राम नांदवेल छोड़ने के लिए गया था। यहां से वह दही व मट्ठा देने के बाद 20 हजार रुपये लेकर वापस मंदसौर आ रहा था, तभी नांदवेल के पास उसके साथ लूट हुई।

बाद में अरशद भावगढ़ थाने पहुंचा और बोला कि साहब मेरे साथ लूट हुई है। कुछ बदमाश आए और मेरे साथ मारपीट कर 20 हजार नकद, दही व मट्ठे के खाली बर्तन लूटकर भाग गए।

बाद में थाने से एसआई बलवीर यादव ऑटो चालक को अपने साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे, यहां पता किया तो लूट  ऐसी कोई वारदात सामने नहीं आई। भावगढ़ पुलिस पूरी कहानी को फर्जी मान रही है।

सागर स्वीट्स के मालिक गौरव बाकलीवाल का कहना है कि अरशद सालों से शादीब्याह के सीजन में मेरी दुकान का सामान ले जाता है। सोमवार को वह नांदवेल की कुमावत धर्मशाला में 20 हजार रुपये का दही व मट्ठा देऩे गया था। पुलिस को मामले में ऑटो चालक पर संदेह है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन जिले में शनिवार रात को दो सड़क हादसों में चार की मौत     |     बिजली केबल खराब होने के कारण बार-बार बिजली गुल,बोल्टेज की परेशानी     |     पीएम श्री विधालय में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया     |     वाजपेयी जी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा     |     सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811