प्रतिबंध के बावजूद लोग नरवाई जलाने से बाज नहीं आ रहे
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
रायसेन जिले में नरवाई जलाने पर प्रतिबंधात्मक करवाई को धता बताते हुए आए दिन नरवाई में आग लगाई जा रही है कई स्थानों पर नरवाई की आग गांव तक पहुंच गई प्रशासन की समझाइश के बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
ताजी घटना मेहगवां टप्पा गांव में सामने आई जहां अज्ञात लोगों द्वारा खेत में गेहूं की नरवाई में आग लगा दी। आग पड़ोसी प्रहलाद लोधी के खेत में पहुंच गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और खेत में रखा करीब 5 ट्राली भूसा, सिंचाई के पाइप,मोटर आदि सामान को अपनी चपेट में ले लिया खेत में ही बना कृषि का सामान रखने कि टपरा भी जलकर स्वाहा हो गया आग से खेत में मूंग की फसल भी खराब हो गई है।
पड़ोसी के खेत में अज्ञात लोगों द्वारा लगाई गई आग से प्रह्लाद लोधी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। आग की लपेटे इतनी तेज थी खेत में बने टपरे के आसपास लगे अमरूद जामुन बेरी आदि के पेड़ भी जल गए।
जब तक लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया तब तक सारा सामान भूसा आदि जलकर खाक हो गया।