विदिशा। भाजपा के अटल बिहारी शक्ति केंद्र क्रमांक 6 (जिसमें वार्ड 35, 36 के 7 बूथ शामिल हैं) की बैठक श्री राकेश शर्मा जी के कार्यालय अहमदपुर चौराहा पर संपन्न हुई। जिला सहसंयोजक भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इस बैठक में पार्टी द्वारा दिए निर्देश अनुसार आगामी कार्यक्रम जैसे 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाना एवं आगामी 10 तारीख को पूरी तैयारी के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन में त्रिदेव सहित सभी बूथ समिति सदस्यों के साथ प्रत्येक बूथ से 25 कार्यकर्ताओं के शामिल होने के बारे में चर्चा हुई।
इस बैठक में मार्गदर्शन के लिए दुर्गा नगर मण्डल अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह चौहान, सांसद प्रतिनिधि श्री राकेश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता पार्षद श्री शैलेन्द्र सिंह बिट्टू भदौरिया, शक्ति केंद्र प्रभारी श्री यशवंत प्रताप सिंह राठौड़, शक्ति केन्द्र संयोजक श्री वीरेन्द्र सिंह राणा, पार्षद श्री चंद्रपाल दांगी, श्री धर्मेन्द्र लोधी, मीडिया प्रभारी श्री सुनील साहू, श्री प्रशांत शर्मा, श्री पंकज अहिरवार, श्री सुदीप शर्मा, दीपक रैकवार आदि सहित बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, और बी एल ओ और कार्यकर्ता साथी उपस्थित हुए।