Let’s travel together.

शाजापुर: लड़की को उठाने और एसिड फेंकने आए थे बदमाश, खुद ही झुलस गए

0 21

मध्य प्रदेश के शाजापुर में तीन युवक एक युवती को किडनैप करने की नीयत से उसके घर आ धमके. एसिड से भरी बोतल भी वो लोग साथ में लेकर आए. लेकिन जैसे ही वे लोग युवती का किडनैप करने लगे तो उसके परिजन भी वहां आ गए. इस दौरान लड़की के परिवार वालों की तीनों युवकों के साथ मारपीट शुरू हो गई. तभी युवकों के हाथ से एसिड की बोतल खुल गई और पलट कर उनके ही उपर गिर गई. जिस कारण तीनों युवक बुरी तरह झुलस गए.

तीनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला पोलायकला के हिम्मतपुरा वार्ड क्रमांक-1 का है. मंगलवार शाम पांच बजे विशाल पटेल, राकेश किर और कान्हा बैरागी वार्ड क्रमांक-1 स्थित एक घर में पहुंचे. वहां वे एक युवती का किडनैप करने पहुंचे थे. साथ में एसिड की बोतल भी लाए थे. जैसे ही उन्होंने लड़की को जबरदस्ती अपने साथ ले जाना चाहा तो उसने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया.

लड़की की चीख सुनकर उसके पिता और अन्य परिवार वाले भी वहां आ गए. उन्होंने देखा कि तीनों युवक उनकी बेटी के साथ जोर-जबरदस्ती कर रहे हैं. तीनों के हाथ में एसिड की बोतल भी है. परिवार वाले इस बीच युवकों से भिड़ गए. तभी एक युवक के हाथ से एसिड की बोतल खुल गई और उन्हीं तीनों पर गिर गई. तीनों एसिड के कारण बुरी तरह झुलस गए. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद तीनों घायल युवकों को पोलायकला के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें शाजापुर अस्पताल रैफर किया गया है.

घायलों ने लगाया लड़की के पिता पर आरोप

पोलायकला चौकी प्रभारी रामेश्वर पटेल ने बताया कि तीनों आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, एक घायल युवक ने बताया कि लड़की के पिता ने शराब के नशे में मुझे अपनी कार से टक्कर मार दी थी. जिसके बाद मैंने अपने दो दोस्तों को बुलाया. फिर हम तीनों उनके घर बात करने पहुंचे. लेकिन इस दौरान उन लोगों ने हमारे ही साथ मारपीट शुरू कर दी. लड़की ने फिर हमारे ऊपर तेजाब डाल दिया. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया शुभारंभ     |     जिला मुख्यालय सहित सभी मंडलों में शुरू हुई सक्रिय सदस्यता अभियान की शानदार शुरुआत     |     यात्री बस से पुलिस ने पकड़ी शराब एक आरोपी गिरफ्तार,क्षेत्र में नहीं रुक रही अवैध शराब की तस्करी     |     सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला : बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का हनन, कानून पर अमल के लिए किया दिशानिर्देश जारी     |     स्थानांतरण का लाभ नही मिल पा रहा अतिथि विद्वानों को     |     भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान का हुआ शुभारंभ     |     सीहोर में खाद के लिए कतार, किसान थके तो जमीन के कागजों को रखा कतार में     |     क्यों? देवनगर कालोनी में अल सुबह मची दहशत     |     Lady Justice Statue: ‘न्याय की देवी’ की सूरत बदली पर न्याय प्रणाली की सीरत भी बदलेगी?-अजय बोकिल     |     रीवा एयरपोर्ट लोकार्पण पर विशेष::विन्ध्य की उड़ान को लगे सुनहरे पंख!- राजेन्द्र शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811