बूथ को मजबूत करें कार्यकर्ता – नरेन्द्र शिवाजी पटेल
यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
भारतीय जनता पार्टी द्वारा शक्ति केंद्रों का बैठकों का आयोजन किया जा रहा इसी क्रम में बरेली मंडल के अंतर्गत आने वाले शक्ति केंद्र मगरधा,भारकच्छ खुर्द,डुमर में मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री एवं उदयपुरा विधानसभा विधायक नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली एवं लोक सभा चुनाव के दृष्टिकोण स्थानीय कार्य योजना को लेकर संवाद किया ।
उन्होंने शक्ति केंद्र व बूथ को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहां की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हर भारतीय का सम्मान बढ़ा है मोदी जी द्वारा हर वर्ग के लिए तमाम योजनाएं चलाएं जा रही है जो लोगों के जीवन में संजीवनी सिद्ध हो रही है । सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ को मजबूत करने के लिए काम करें और लाभार्थियों से संपर्क कर उनके घर जाएं और उससे कहें की मोजी ने आपको राम राम कहा है । प्रत्येक बूथ पर कोई लाभार्थी छूट न जाए हमारा लक्ष्य होना चाहिए ।
उदयपुरा विधानसभा से लोकसभा प्रत्याशी को 80 हजार वोटों से जिताने का लक्ष्य और संकल्प कार्यकर्ताओं ने लिया है इसी लक्ष्य और संकल्प के साथ हर बूथ पर कार्यकर्ता कार्य कर रहा है ।
इस बीच जिला महामंत्री नेपाल सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह चौधरी, जिला मंत्री योगेश पटेल,मण्डल अध्यक्ष रेवा सिंह गौदर, घनश्याम सिंह रघुवंशी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।