शिवपुरी के एसपी ने होली पर दे दिया लोगों को गिफ्ट, 71 गुम व चोरी गए मोबाइल पुलिस ने उनके मालिकों को लौटाए
– गुम व चोरी गए मोबाइल मिले तो लोगों ने एसपी से कहा- एसपी साहब थैंक्यू
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी में 71 लोगों को होली का गिफ्ट पुलिस अधीक्षक ने दिया है । यहां पर पिछले कुछ दिनों पहले 71 मोबाइल गुम व चोरी हो गए थे लेकिन शिवपुरी पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गुम व मोबाइलों का पता लगा लिया। गुम व चोरी हुए इन मोबाइलों का पता लगाने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को उनके असल मालिकों तक पहुंचा दिया। शुक्रवार को एसपी अमन सिंह राठौड़ ने शिवपुरी के पुलिस कंट्रोल रूम में असल मोबाइल मालिकों को बुलाकर उनके गुम व चोरी गए मोबाइल दिए।
लोग बोले-एसपी साहब थैंक्यू-
कुछ दिनों पहले शिवपुरी के रहने वाले 71लोगों के मोबाइल गुम और चोरी हो गए थे जिसकी शिकायत पुलिस में इन लोगों ने दर्ज कराई थी इसके बाद साइबर सेल की मदद से इन गुम व चोरी गए मोबाइलों का पता लगाया गया। इसके बाद इनके संबंधित मालिकों को पुलिस कंट्रोल रूम में बुलाकर इन्हें वापस कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश और गुजरात आदि राज्यों से मिले मोबाइल-
शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि जिन 71 लोगों को उनके मोबाइल बरामद कर वापस लौट आए गए हैं। उनमें से कई मोबाइल चोरी या गुम हो गए थे। जिनकी शिकायत पुलिस को संबंधित मोबाइल धारकों द्वारा कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मध्य प्रदेश से लगे उत्तर प्रदेश और और अन्य राज्य जैसे गुजरात से उन्हें पुलिस की मदद से खोजकर और लोगों से संपर्क कर वापस इन मोबाइलों को प्राप्त किया।