इंदौर । उज्जैन रोड को बायपास से जोड़ने वाले एमआर-12 का निर्माण पांच हिस्सों में किया जा रहा है। नौ किमी लंबी सड़क का तीन किमी हिस्सा अलग-अगल क्षेत्रों में बन चुका है। अन्य हिस्से की टेंडर प्रक्रिया जारी है। दो साल में यह 60 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य पूरा होगा। जल्द काम पूरे हो सके इसके लिए अगल-अलग हिस्सों में बनाने की कवायद की जा रही है।
इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) द्वारा एमआर-10 भौंरासला से लेकर अरंडिया बायपास तक नौ किमी लंबे एमआर-12 का निर्माण किया जाना है। इसके पूरा होने के बाद बायपास से उज्जैन रोड का सीधा जुड़ाव हो जाएगा। भौंरासला से सीधे वाहन बायपास पर पहुंच जाएंगे और एमआर-10 का दबाव भी कम होगा। सड़क निर्माण से आइडीए की टीपीएस योजनाओं में पहुंच भी आसान होगी। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में विकसित हो चुकी दर्जनों कालोनियों के रहवासियों को भी फायदा होगा। कुछ हिस्सों में बाधक निर्माण भी हटाए जाना है। इसी वजह से आइडीए अलग-अलग चरण में काम कर रहा है।