Let’s travel together.

इंतजार खत्म! EC आज करेगा लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, MP में कितने चरणों में चुनाव?

0 20

केंद्रीय चुनाव आयोग आज यानि 16 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग ने ऑफिसियल हैंडल एक्स पर पोस्ट करके बताया था कि शनिवार दोपहर 3 बजे तक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे, जिसमें माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार इस बार पूरे देश में लोकसभा चुनाव को 7 चरणों में कराने की योजना है, लेकिन मध्य प्रदेश में एक ही चरण में चुनाव कराए जाने की संभावना प्रबल है.

बता दें कि मध्यप्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. इन सभी सीटों पर एक ही चरण में यानी एक ही तारीख पर मतदान कराया जा सकता है. अब तक बीजेपी ने इन सभी 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है लेकिन कांग्रेस अब तक सिर्फ 10 सीटों पर ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.

माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते ही कांग्रेस भी मध्यप्रदेश की बाकी बची 18 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घाेषणा कर देगी. सूत्रों के मुताबिक, अप्रैल के दूसरे सप्ताह से लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग कराई जा सकती है.

तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में लग जाएगी आचार संहिता

शनिवार को दोपहर 3 बजे जैसे ही निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही देश और मध्य प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लग जाएगी. आचार संहिता लगते ही सभी सरकारी कार्यक्रम के उद्घाटन और शिलान्यास पर रोक लग जाएगी. चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी चुनावी रणनीतियों के साथ मैदान में उतर चुकी हैं.

7 चरण में हुए थे पिछले लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव 2019 के सात चरणों में संपन्न हुए थे. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बार भी चुनाव 7 चरणों में कराए जा सकते हैं. पिछले चुनाव में पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल और आखिरी दौर का मतदान 19 मई को हुआ था. 2019 में 11 अप्रैल , 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग की गई थी. चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित कि गए थे. मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 28 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, जबकि छिंदवाड़ा एकमात्र लोकसभा सीट है, जहां से कांग्रेस के सांसद हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

इंदिरा जयन्ति सृजन बर्ष समारोह एवं कृषक जागरूकता पर केन्द्रित आयोजन     |     साँची की रामलीला::अहिल्या उद्धार तथा जनकपुर भ्रमण की लीला     |     केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालयों में कराई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताएं     |     नागरिकों की शिकायतों के निराकरण तथा योजनाओं का लाभ देने ‘‘प्रशासन पहुंचा गांव की ओर‘‘     |     विंध्य ही नहीं,देश के लिए ये सेमिनार रहेगा लाभकारी-डॉ अविनाश तिवारी     |     रायसेन की रामलीला :: सीता स्वयंवर प्रसंग की आकर्षक प्रस्तुति देखने जुटी दर्शकों की भीड़     |     सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं का विस्तार करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विकास कार्यों के लिये लिया गया ऋण, प्रदेश की जनता के विकास के लिये किया गया निवेश है: : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     तीसरी क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक की हो रही है परीक्षाएं     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर हुए गहरे गहरे गड्ढे, 12 महीना में 100 दुर्घटनाएं 130 घायल 30 की मौत     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811