साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
सांची के शीतल नाथ दि, जैन मंदिर में आज से 17 अप्रैल तक आयोजित होने वाले श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति का आयोजन किया जाएगा इस प्रकार का आयोजन नगर में पहली बार आयोजित किया जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार नगर के प्रसिद्ध शीतल नाथ दि, जैन मंदिर में 10 अप्रैल रविवार से 17 अप्रैल तक आयोजित किए जाने वाले श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति यज्ञ आयोजित किया जा रहा है इस यज्ञ में परम पूज्य श्रम न श्री 108 नियम सागर महाराज के मंगल आशीर्वाद व परम पूज्य श्रम न श्री 108 संस्कार सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंगल विधान का आयोजन श्री शोभित भेया जी द्वारा सांची जैन मंदिर में संपन्न कराया जा रहा है उक्त जानकारी मंदिर महामंत्री सुनील जैन ने देते हुए बताया कि इस मांगलिक आयोजन का सौभाग्य नगर वासियों को नरेश चंद्र जैन सुधा जैन भार इलय परिवार गंजबासौदा की ओर से आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम अनुसार महायज्ञ प्रतिदिन प्रातः 7 बजे अभिषेक शांति धरा 7,30 बजे विधान पूजन 8,30 बजे मंगल प्रवचन 9,30 बजे विश्व शांति महायज्ञ 7,30 बजे संगीत मय आर्ती 8 बजे शास्त्र सभा 9 बजे संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर नगर के सभी जैन समाज बन्धुओं से आयोजन में भाग लेकर धर्म लाभ उठाने की अपील की गई है ।