Let’s travel together.
Ad

भव्य शिव बारात देखकर ठहरी हर नज़र,आकर्षक झांकियों और कलाकारों की दर्शनीय एवं ऐतिहासिक प्रस्तुति ने भक्तों का मन मोहा

0 163

 

अनुराग शर्मा सीहोर

शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर शिवरात्रि उत्सव समिति सीहोर के तत्वाधान में भव्य अलौकिक और दर्शनीय शिव बारात निकली। चल समारोह के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि नगर के शिव बारात चल समारोह मे भगवान भोले नाथ की बारात श्री बटेश्वर महादेव इंदौर नाके से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री काशीपति विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ हुई।

भव्य शिव बारात चल समारोह के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया की चल समारोह में कई अनूठे और दर्शनीय आयोजन किये गये, वही बाबा महाकाल की अलौकिक झाकियाँ निकाली गई। शिवरात्रि उत्सव से नगर में एक अलग ही आलौकिक माहौल देखने को मिला।

 

इस अवसर पर क्षेत्र के हज़ारों की संख्या में भक्तों ने बारात का आनंद लिया। महाशिवरात्रि उत्सव समिति के अध्यक्ष राजीव गुजरती एवं संस्थापक लोकेश सोनी ने बताया कि नगर के शिव बारात चल समारोह ने अपनी एक अलग प्रतिष्ठा स्थापित की है, हज़ारो की संख्या में शिव भक्त बाराती के रूप में शामिल हुए । भव्य शिव बारात चल समारोह के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक भव्य चल समारोह धर्ममय माहौल में निकाला गया । इस चल समारोह में कई अनूठे और दर्शनीय आयोजन किये गए। वहीं बाबा महाकाल की अलौकिक झाकियाँ निकाली। शिव बारात चल समारोह में इस वर्ष भी शिवरात्रि महोत्सव पर देश भर के कलाकार आयोजन की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में विशाल अघोरी एण्ड ग्रुप दिल्ली, नवाब विनय आर्ट ग्रुप जम्मू, भस्म रमैया भक्त मण्डल उज्जैन, वटेश्वर महादेव भक्त मण्डल सीहोर, इन्दौर, भोपाल, बैरसिया, की आकर्षक झाकियां, वृंदावन की रासलीला, राजस्थान का घुमर,12 ज्योर्तिलिंग के दर्शन बाबा महांकाल के दर्शन, श्याम प्रेमी ग्रुप जबलपुर, गुरू तेजबहादुर एंड गतका अखाड़ा पंजाब, सोनू सांवरिया एंड गु्रप पंजाब, प्रतीक 21 रंगोली आट्रिस्ट कोलहापुर महाराष्ट्र, शिव कन्या ढोल ग्रुप छिन्दवाड़ा द्वारा मनमोहक ऐतिहासिक प्रस्तुती दी। महाकाल आर्ट गु्रप कोटा एवं इंदौर के कलाकारों द्वारा बाबा महाकाल की झांकिया कार्यक्रम में सुंदर रंग बिखेरे। वहीं स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई गई भगवान भोलेनाथ के आदि योगी स्वरूप की भव्य प्रतिमा के साथ भक्तों को 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन हुए। दूसरी रास लीला शिव तांडव, महांकाल आर्ट ग्रुप कोटा ने मनमोहक प्रस्तुति दी ।

समिति के संस्थापक लोकेश सोनी ने बताया कि कलाकारों की प्रस्तुति हेतु चलसमरोह मार्ग पर 20 पॉइंट निर्धारित किये गए थे। जिस पर हज़ारो की संख्या में भक्तों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। वही बड़ी मात्रा में चल समारोह में दूध पेय का वितरण किया गया। समिति के अथक प्रयासों से कार्यक्रम को विशाल रूप दिया गया। इस अवसर अनेक स्थानों पर बारात का समाजसेवी संस्थाओं, विभिन्न समाजिक संगठनों, राजनीतिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

महाशिवरात्रि उत्सव समिति के प्रमुख संरक्षक सन्नी महाजन, समाज सेवी अखलेश राय, विधायक सुदेश राय, नपा अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.बलवीर तोमर, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, समाजसेवी सतीश राठौर, राजा राम बड़े भाई, राजेन्द्र वर्मा संस्थापक लोकेश सोनी, चल समारोह अध्यक्ष राजीव गुजराती, कमलेश अग्रवाल, पंकज गुप्ता, आयुष सोनी, प्रभारी ऋषि सोनी ,राजू खत्री, सयोजक यश अग्रवाल, ऋषि सोलंकी, धीरू यादव ,मोनी शर्मा,पंकज राय चल समारोह उपाध्यक्ष यश यादव, हेमंत वर्मा, सागर सोनी, शुभम सक्सेना,दिव्यांश सक्सेना, पीयूष मालवीय, यश यादव, सर्वेश व्यास, मनीष मेवाड़ा, हरिओम सिसोदिया, अनुभव सेन, अनूप चौधरी, प्रमोद वर्मा, जागेंद्र खत्री,मुकेश वशिष्ठ, जयदीप नहलानी, दिनेश चावड़ा, सुनील भावसार , रवि खत्री, बल्ला खत्री, विक्की भासवार, गीताश भावसार, रोहित बाबा, देवेंद्र सेंगर, सुधीर सोनी, अनूप चौधरी, राजेश भावसार, दिनेश चावड़ा, लव चावड़ा, राकेश राठौर, अशोक गौतम, सागर सोनी, शुर्यांश जादौन, विक्की विश्वकर्मा, तनीश त्यागी, अभिषेक लोधी,अभिषेक मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811