Let’s travel together.
nagar parisad bareli

रीजन विजिट सिद्धान्त का शानदार रंगारंग आयोजन लायंस क्लब विदिशा मेंन द्वारा पार्टी हब बालाजी एनक्लेव में हुआ संपन्न

0 88

विदिशा।सन 1968 से लगातार पीड़ित मानवता की सेवा के साथ स्वास्थ्य, पर्यावरण और यूथ डेवलपमेंट आदि सेवा क्षेत्रों में सतत संलग्न और सक्रिय लायंस क्लब विदिशा (मेन) की प्रशासनिक गतिविधि के अंतर्गत रीजन चेयर पर्सन समाजसेवी MJF लायन सुचिता सोनी की आधिकारिक यात्रा “सिद्धांत” का आयोजन आज बालाजी एंक्लेब में संपन्न हुआ। लायंस क्लब रीजन पी आर ओ लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

लायंस इंटरनेशनल के प्रोटोकॉल अनुसार सर्वप्रथम बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग हुई। इसमें रीजन चेयरपर्सन द्वारा विभिन्न सेवा गतिविधियों पर मार्गदर्शन दिया गया और सभी लायन सदस्यों द्वारा अपने विचार और सुझाव रखे गये।
इसके बाद सभी लायन सदस्यों की उपस्थिति में लायंस क्लब प्रेसिडेंट लायन यशवन्त प्रताप सिंह राठौड़ द्वारा सभा प्रारंभ की घोषणा की। लायन अरुण कुमार कुमार सोनी द्वारा ध्वज वंदना के साथ सभी ने सम्मिलित रूप से राष्ट्रगान किया। आयोजन समिति अध्यक्ष एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ ने लायंस क्लब की सेवा भूमिका प्रस्तुत की। अध्यक्ष लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़ द्वारा रीजन चेयर पर्सन लायन सुचिता सोनी, जोन चेयर पर्सन एमजेएफ लायन योगेंद्र सिंह राणा सहित सभी सदस्यों के लिए स्वागत सुमन अर्पित करते हुए मानव अंगों के दान, डायलिसिस, ई-वेस्ट संग्रहण एवं लायंस लाइब्रेरी प्रारंभ करने के रीजन चेयर पर्सन के सुझाव पर कार्य करने हेतु सबका आह्वान किया। सचिव लायन शाश्वत शर्मा द्वारा सेवा गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।कोषाध्यक्ष लायन राजाराम राजपूत द्वारा क्लब का वित्तीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। रीजन चेयर पर्सन द्वारा अपने मार्गदर्शीय उद्धबोधन में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए लायंस क्लब विदिशा द्वारा की जा रही सेवा, स्वास्थ्य और विभिन्न पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों की सराहना करते हुए, विभिन्न निर्देश दिए। श्री राणा और वरिष्ठ राजनेता लायन मनोज कटारे द्वारा भी संबोधित किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ रवि द्वारा विशिष्ट सेवा अवार्ड वितरित किए। रीजन अधिकारी द्वारा लायंस पत्रिका योजना दर्पण “तनिष्क” का अवलोकन किया गया । क्लब द्वारा इस अवसर पर सेवा गतिविधि आयोजित करते हुए लालजी मेमोरियल स्कूल के 2 बच्चों को 5000/- फीस दान सहायता स्वरूप दी गई। कार्यक्रम संचालन एमजेएफ लायन अजय साहू और लायन डॉ. रवि साहू द्वारा किया गया। सभी का आभार एमजेएफ लायन के.एन. शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया ।कार्यक्रम का समापन लायन रवि साहू, लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़, लायन शाश्वत शर्मा, लायन राजाराम राजपूत आदि द्वारा मधुर गीतों की प्रस्तुति के साथ किया गया। इस अवसर पर लायन रविकांत चतुर्वेदी, लायन श्रीमती मीनल राणा, श्रीमती अंजना सिंह राठौड़, श्रीमती सुलेखा शर्मा, श्रीमती मंजू राजपूत, लायन वेदप्रकाश शर्मा, लायन मानसिंह रघुवंशी, लायन सतेंद्र धाकड़, लायन प्रीतम सिंह राय, लायन नीता मालपानी, लायन रेणु मालपानी, लायन सौरभ सिंघई, लायन मेहताब सिंह नरवरिया, लायन सचिन सोनी, कल्बे हारून, नायाब अली सहित समस्त लायन साथियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811