संजय सरयाम बने मोहखेड ब्लाक कार्यकारी अध्यक्ष
तारकेश्वर शर्मा
छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्समंत्री माननीय कमलनाथजी एवं सांसद नकुलनाथजी के निर्देश पर चल रही कामगार कांग्रेस की सांगठनिक विस्तार गतिविधियों के तहत सौंसर एवं पाण्डुर्ना विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्तियां की गईं। जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, ब्लाक अध्यक्ष माटेजी, रघुवीर मोहने की सहमति से कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने संजय सरयाम को मोहखेड ब्लाक का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया
गया। सिमरिया हनुमान मंदिर पर हुई बैठक में सौंसर विधायक विजय चौरेजी ने नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष संजय सरयाम को नियुक्ति पत्र दिया। बदनूर में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतीश पवार की मुख्य उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई जिसमें विधायक नीलेश उईके की सहमति से राजेश कोडले पवार को कामगार कांग्रेस का पाण्डुर्ना विधानसभा का अध्यक्ष एवं कुसनिया एऊतकर को मोहखेड ब्लाक का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया।
कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर संगठन के महत्व पर विस्तार से चर्चा की और गरीब मजदूरों को अधिक से अधिक संख्या में जोडने की जरूरत बताई। इन बैठकों में उपस्थित लोगों को डिजीटल सदस्यता बनाकर अभियान की शुरूआत की गई तथा पार्टी को मजबूत करने अधिक से अधिक सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया। इन बैठकों में कामगार कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष द्वारपाल मालवीय, कामगार कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष नृसिंह साहू, कदीर खान, नंदू सौराठ, आशाराम धुर्वे, अशोक सल्लाम, मुन्ना विश्वकर्मा, संतोष जिराहरे, संदीप देशमुख, रविकुमार खरपुसे, राजा बाबू खरपूसे, नरेश कोडले सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।