इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पूरा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। जहां घायल पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है। बता दें पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के नरवल का है। जहां जितेंद्र परमार अपनी पत्नी पूजा के घर पहुंचा और उसके साथ विवाद करने लगा। विवाद में जितेंद्र ने पत्नी पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और उसके बाद उसके ऊपर ईट से वार करने लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
बाणगंगा पुलिस को घायल पूजा ने बताया कि वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता है और आए दिन आकर विवाद करता है। जितेंद्र ने अपनी पत्नी पूजा को मारपीट करने के दौरान बालकनी से फेंकने की भी कोशिश की। इस पूरे मामले में आसपास के रहवासियों ने उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पूजा की शिकायत पर बाण गंगा पुलिस ने जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।