सुरेन्द्र जैन धरसीवा रायपुर
फार्च्यून टीएमटी फेक्ट्री में बुधवार को हुए फर्नेश ब्लास्ट में श्रमिक की मौत और कुछ श्रमिको के गंभीर रूप से घायल होने से आक्रोशित ग्रामीण एवं जिला कांग्रेस कमेटी ने फेक्ट्री के सामने धर्न प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
ग्रामीणो का कहना है कि फेक्ट्री गांव के रहवासी मकानों के बीच है इससे उन्हें आये दिन फेक्ट्री में होने वाले हादसों ओर प्रदूषण से भारी परेसानी झेलनी पड़ रही है….बुधवार को हुए ब्लास्ट में रहवासी मकानों की दीवारें हिल गई.वहीं कल हुई दर्दनाक घटना के बाद भी फेक्ट्री में काम बन्द न होने से ग्रामीण ओर अधिक आक्रोशित हैं।