Let’s travel together.
nagar parisad bareli

18 फरवरी दिन रविवार का ये केंसा संयोग

0 212

इसी दिन इसी तारीख में तिल्दा नेवरा में किये थे मन्दिर का भूमिपूजन,इसी दिन इसी तारीख में हुए ब्रह्मलीन
सुरेन्द्र एवं रायपुर
महा तपस्वी दिगंबर जैन आचार्यश्री के जीवन मे 18 तारीख ओर दिन रविवार का संयोग रहा है
6 साल पहले दिगंबर जैनाचार्य छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से विहार करते हुए तिल्दा नेवरा पहुचे आचार्यश्री से जैन समाज के लोगो ने चर्चा कर मंगल भवन के लिए भूमिपूजन का आग्रह किया लेकिन आचार्यश्री ने कहा मंगल भवन क्या मन्दिर ही बना लो समाज के लोगो ने कहा आचार्यश्री मन्दिर तो है तब आचार्यश्री बोले पीले पाषाण का बनाओ समाज के लोगो ने कहा आचार्यश्री उसमे तो बहुत खर्च होगा समाज छोटी है तब आचार्यश्री ने कहा हम तो हैं और इस तरह पीले पाषण के मन्दिर के लिए भूमि पूजन हुआ आचार्यश्री ने जिस दिन तिल्दा नेवरा में भूमिपूजन किया था वह रविवार का दिन था और तारीख थी 18 फरवरी 2018 समाज आचार्यश्री विद्यासागरजी के आशीर्वाद से मन्दिर निर्माण में तन मन धन से लगी रही और मात्र 3 साल में 5 शिखर का भव्य पीले पाषाण का मन्दिर तैयार हो गया तिल्दा नेवरा की जैन समाज से आचार्यश्री इतने प्रभावित हुए की दिसंबर माह में देह में कमजोरी के बाबजूद पद विहार करते हुए चन्द्रगिरि डोंगरगढ़ से तिल्दा नेवरा पहुच गए ओर आचार्यश्री के सानिध्य में ही भव्य श्री मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव हुआ वेदी प्रतिष्ठा महा महोत्सव हुआ उस समय कोई नही जनता था कि आचार्यश्री के सानिध्य में यह उनके तपस्वी जीवन का अंतिम महामहोत्सव है आचार्यश्री के मन की बात कोई नहीं जानता था वह कब कहा विहार करेंगे यह किसी को मालूम नहीं होता था शायद वह सल्लेखना लेने का मन पहले ही बना चुके थे इसलिए चन्द्रगिरि डोंगरगढ़ तीर्थ निर्माण के लिए भी समाज को वह फरवरी के पहले तक कार्य पूर्ण कराने का बोल चुके थे उन्होंने सल्लेखना व्रत लिया ओर शनिवार रविवार के बीच की रात्रि ढाई बजे देह त्यागी तारीख वही 18 फरवरी दिन भी वही रविवार एक महातपस्वी जिन्हें त्याग तपस्या में बर्तमान के वर्धमान पुकारती थी जैन समाज ऐंसे महातपस्वी ने तिल्दा नेवरा में मन्दिर का भूमिपूजन जिस दिन जिस तारीख को किया 6 साल बाद उसी दिन उसी तारीख को सल्लेखना समाधि पूर्वक देह त्यागी ब्रह्मलीन हुए और उनकी देह चन्द्रगिरि तीर्थ पर पंचतत्व में विलीन हुई ।

प्रधानमंत्री पर लिखी थी हाइकू कविता
पूज्य दिगंबर जैनाचार्य विद्यासागर जी महामुनिराज के दर्शनार्थ बड़े बड़े नेता अधिकारी आते रहे हैं और देशहित में उन्हें मार्गदर्शन व आशीर्वाद भी बहुत मिला पूर्व पीएम अटल विहारी बाजपेई जी हों या राष्ट्रपति रहे रामनारायण कोविंद जी या फिर द्रोपती मुर्मू जी ऐंसे कोई बड़े नेता नहीं जो महातपस्वी आचार्यश्री के दर्शन न किये हों शिबराज सिंह चौहान कमलनस्थ ज्योतिरादित्य सिंधिया अधिकांश राजनीतिक दलों के नेता उनके संपर्क में रहते थे और समय समय पर दर्शन कर आशीर्वाद लेते रहे लेकिन नरेंद्र मोदीजी ऐंसे पहले नेता हैं जिन पर आचार्यश्री विद्यासागरजी महामुनिराज जी ने हाइकू कविता लिखी थी हाइकू जापानी कविता कहलाती है जिसमे प्रथम पंक्ति में 5 द्वितीय में 7 ओर तृतीय पंक्ति में 5 अक्षरों में पूरा सत्य प्रगट होता है आचार्यश्री द्वारा मोदीजी पर लिखी कविता थी
भारत बसा,
उनसे जिनका तो,
घर न बसा,
तिल्दा नेवरा पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी इस कविता को बोलते हुए आचार्यश्री ने उन्हें अपना दोनो हाथ उठाकर आशीर्वाद दिया था
मोदीजी को लेकर कही थी यह बात
जैनाचार्य विद्यासागरजी ने साल 2014 में ही मोदीजी को लेकर यह बात कही थी कि मोदीजी बहुत कुछ करेंगे और उनका शुरू में बहुत विरोध भी हॉगा अंत मे सब ठीक हो जाएगा
यह बात उन्होंने जब अपने शिष्यों से कही तो प्रतिभास्थली जबलपुर में अध्ययनरत छात्राओं को ब्रह्मचारिणी बहिनों ने बताया था उन्ही छात्राओं में से एक श्रुति जैन ने आचार्यश्री द्वारा बताई गई इस बात को अपने अपने पलको को बताया था ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811