Let’s travel together.
nagar parisad bareli

“नीतीश को देखकर गिरगिट भी शर्मा जाता है”, किशनगंज में तेजस्वी और मुख्यमंत्री पर जमकर बरसे ओवैसी

0 18

किशनगंज: एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) शुक्रवार को बिहार के सीमांचल में अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। पहले दिन असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली पंचायत के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला।

“नीतीश कुमार को देखकर गिरगिट भी शर्मा जाता है”
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार को देखकर गिरगिट भी शर्मा जाता है। मुख्यमंत्री कल तक कहते थे कि मर जाएंगे, लेकिन नरेंद्र मोदी के साथ नहीं जाएंगे। तेजस्वी पर हमला करते हुए ओवैसी ने कहा कि इन दोनों तेजस्वी यादव घुम-घूम कर कह रहे हैं कि चाचा हमको छोड़कर चले गए। यही तेजस्वी यादव पौवाखाली के मेला मैदान में अपने संबोधन में बोले थे कि अगर हम सरकार में शामिल होंगे तो सीमांचल डेवलपमेंट कमेटी बनाकर इस क्षेत्र का विकास करेंगे। यही तेजस्वी यादव विगत दिनों हमारे पार्टी के चार गुलाब जामुन खाकर डकार गए। वह चारों विधायक जनता को क्या मुंह दिखाएंगे।

“नरेंद्र मोदी इन दोनों पंडित और पुजारी भी बन गए हैं”
ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी इन दोनों पंडित और पुजारी भी बन गए हैं, जो अपनी ही पार्टी का 370 सीट जीतने का भविष्यवाणी भी घूम-घूम कर कर रहे हैं। किशनगंज के कुछ नेता हमें और हमारी पार्टी के नेता को वोट कटवा कहते थे, आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद का एजेंट कहते थे, उनका चेहरा आज पूरी तरह से काला हो गया है। अरे वही लोग और उसी के नेता नरेंद्र मोदी और आरएसएस के गोद में बैठकर चाय पी रहे हैं। सीमांचल के लोगों को सरकारी नौकरी में कम हिस्सेदारी मिली है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यही आरएसएस के लोग हमारे 500 साल पुराने मस्जिद को तोड़ने का काम किया है और विगत दिनों कई मदरसों में आग लगाने का काम किया है।

“हम सीमांचल के लोगों के हक की बात पहले भी करते थे और..”
एआईएमआईएम सुप्रीमो ने कहा कि हम सीमांचल के लोगों के हक की बात पहले भी करते थे और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने जनता से अपील की है कि हमारे नेता जनाब अख्तरुल इमाम को लोकसभा के चुनाव में भारी मत देकर पार्लियामेंट भेजने का काम करें ताकि इमाम सीमांचल के हक और हुकुम की बात कर सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811