डेफोडिल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित मंथन कार्यक्रम के मुख्यतिथि शिक्षाविद अवध ओझा का चलते उद्वोधन में छीना माइक
शिक्षा विद का अपमान करने पर नागरिकों में रोष, राज्यमंत्री ने श्री ओझा से मांगी माफ़ी
यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नगर की प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान डेफोडिल ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूट द्वारा आयोजित मंथन कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में अपने प्रेरणा दायक विचारों से शिक्षा के व्यक्तित्व को निखारने के लिये भारत वर्ष के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद व विचारक अवध ओझा के मुख्यातिथ्य में आयोजित किया गया।
विशेष अतिथि के रूप में म.प्र.शासन के केविनेट शिक्षामंत्री राव उदयप्रताप सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संध्या ,राज्य मंत्री स्वास्थ्य विभाग के नरेन्द्र शिवाजी पटेल ,नगरपरिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी पूर्व विधायक देवेन्द्र पटेल मंचासीन रहे।
शिक्षाविद अवध ओझा के दो घंटे तकसांसकारिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक ज्ञान वर्धक उद्वोधन को उपस्थित गणमान्य नागरिक पालकगण एवं छात्र छात्राओं ने ध्यान पूर्वक सुना।
श्री ओझा के गतिशील व्याख्यान को बोलने से रोक दिया गया। उनका आयोजको ने ही माइक छीना।एक शिक्षाविद को शिक्षा के मंदिर में बोलते समय एकाएक रोका जाना निन्दनीय रहा।जो मंत्री जी एवं लोगों को नागवार गुजरा आखिरकार राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने अपने उद्वोधन में स्कूल की प्रवन्घक कमेटी की इस निंदनीय त्रुटि पर खेद व्यक्त करते हुये नगर की जनता की ओर से क्षमायाचना की।अंत में संस्थान के द्वारा पत्रकारों का सम्मान भी सम्मानित रूप में नहीं किया गया जिससे पत्रकार नाराज दिखाई दिये।