छिंदवाड़ा। जिले के चौरई तहसील के सीतापर में गोकशी का मामला सामने आया है। यहां पर हिंदूवादी संगठन ने कार्रवाई को लेकर रविवार को हंगामा मचाया। जिसके बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई।
यह सारा विवाद उसे वक्त हुआ जब, चौरई तहसील के सीतापुर में समीम खान नाम के व्यक्ति द्वारा गाय काटने की बात सामने आई। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री नकुल विश्वकर्मा ने मौके पर पहुंचकर न सिर्फ घटना का वीडियो बनाया बल्कि उसे इंटरनेट वीडियो पर वायरल भी कर दिया और पुलिस और प्रशासन से इस मामले में कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।
विश्व हिंदू परिषद के अलावा बजरंग दल और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने भी इस मामले में कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है।