श्री राम नाम की भक्ति में सराबोर हुए रायसेन जिला बासी, मंदिरों में भजन कीर्तन, हो रहे अखंड रामायण के पाठ
शहरी क्षेत्र से लेकर गांव गांव में राम नाम की धूम, राम लला की स्थापना को लेकर जिले भर में उत्साह
सी एल गौर रायसेन
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी मंगलवार को विराजमान हो रहे रामलाल उन
स्थापना के उपलक्ष में शहरी क्षेत्र सहित गांव गांव में ग्राम में माहौल दिखाई दे रहा है पूरे जिले भर में राम नाम की इस समय धूम है मंदिर स्थलों पर भजन कीर्तन से लेकर सुंदरकांड हनुमान चालीसा अखंड रामायण के पाठ कन्या भोज आदि धार्मिक कार्यक्रम सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा उत्साह के साथ किया जा रहे हैं
। धर्म प्रेमियों ने धर्म प्रेमियों ने रामलाल की स्थापना को लेकर सभी मंदिर स्थलों को साथ सजा से सजाया है इसके अलावा लोगों ने भगवान राम लाल की स्थापना के उपलक्ष में अपने घरों पर भी तैयारी की है पूरे जिले भर में इस समय राम नाम की गूंज सुनाई पड़ रही है कहीं भजन कीर्तन तो कहीं राम नाम संकीर्तन और अनेक धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम चल रहे हैं।
इस समय पूरे जिले की जनता की निगाहें श्री राम जन्मभूमि अयोध्या राम मंदिर पर टिकी हुई है लोग राम लला की एक झलक पाने के लिए उत्सुक देखे जा रहे हैं। जिला मुख्यालय रायसेन में भी भगवा मय माहौल दिखाई दे रहा है, पूरे शहर में भगवा झंडा और पताका दिखाई दे रही हैं जिससे अयोध्या जैसा माहौल शहर में दिखाई दे रहा है।