Let’s travel together.
Ad

विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ पहुंच रही प्रधानमंत्री श्री मोदी की विकास और जनकल्याण की गारंटी- विधायक डॉ चौधरी

0 465

समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने निकाली जा रही संकल्प यात्रा- विधायक डॉ चौधरी

रायसेन में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर सम्पन्न

रायसेन।रायसेन वन परिसर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक डॉ चौधरी ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमदों तक पहुंचाने की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी का रथ विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ ग्राम पंचायतों और नगरों में पहुंच रहा है।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं, गरीबों, किसानों, युवाओं का कल्याण हो रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से हर नागरिक तक सभी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने और सभी पात्र नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के ग्राम पंचायतों और नगरों में पहुंचने पर शिविर लगाए जा रहे हैं, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी एक ही छत के नीचे उपस्थित रहकर योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही आवेदन भी ले रहे हैं। शिवरिं में डिजिटल मोबाइल वैन के माध्यम से लाभार्थियों से जुड़ी सफलता की कहानियाँ, वीडियो संदेश और लघु फिल्में दिखाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जन-जन तक विकास की बयार ले जाने वाली यह यात्रा अब जन-जन की यात्रा बन चुकी है।


विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाना है। रायसेन को भी स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने के लिए लगातार काम किए गए हैं और आगे भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार किया गया है। सिटी स्कैन, आधुनिक पैथालॉजी लैब, डिजिटल एक्सरे मशीन, सोनोग्राफी मशीन सहित अनेक अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अतिरिक्त लगभग 500 प्रकार की दवाईयां जिला चिकित्सालय में उपलब्ध हैं। डॉक्टरों, स्टॉफ की नियुक्त की गई। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के माध्यम से भी नगर में अनेकों विकास के काम कराए गए हैं। गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ भी नागरिकों को मिला है।


विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत रायसेन में ही 3500 पीएम आवास पक्के मकान बनाए गए हैं। जो पात्र नागरिक बचे हुए हैं, उनका नाम पीएम आवास प्लस सूची में जोड़ा गया है। इसी प्रकार पीएम स्वनिधि योजना में अकेले रायसेन नगर में 2175 जरूरतमंदों को 10-10 हजार रू का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध कराया गया। इसके बाद 700 से अधिक हितग्राहियों को 20-20 हजार रू का ऋण उपलब्ध कराया गया। जिन्होंने 20 हजार रू का ऋण जमा कर दिया, ऐसे 200 से अधिक हितग्राहियों को 50-50 हजार रू का ऋण बगैर ब्याज के उपलब्ध कराया गया। अमृत-2 योजना में आठ करोड़ 68 लाख रू की जल प्रदाय योजना की स्वीकृति कराई है। तालाब के उन्नयन हेतु तीन करोड़ रू की राशि स्वीकृत कराई है। रायसेन नगर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में 8336 निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं। रायसेन जिले में दो लाख 52 हजार से अधिक बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है। अभी 10 तारीख को ही लाड़ली बहनों के खाते में 1250-1250 रू की राशि जमा की गई है। विधायक डॉ चौधरी ने आयुष्मान भारत, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आजीविका मिशन, किसान सम्मान निधि सहित अनेकों योजनाओं का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन ने भी संबोधित किया। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्री अभिषेक दुबे सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी भी उपस्थित रहे।

आईईसी वैन का तिलक कर किया गया स्वागत

विकसित भारत संकल्प यात्रा के रायसेन नगर में पहुंचने पर सर्वप्रथम विधायक डॉ चौधरी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा यात्रा रथ आईईसी वैन पर तिलक लगाकर स्वागत किया। इस आईईसी वैन के माध्यम से लाभार्थियों से जुड़ी सफलता की कहानियाँ, वीडियो संदेश और लघु फिल्में दिखाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की ली गई शपथ

शिविर में विधायक डॉ चौधरी द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकों को वर्ष 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकने, देश समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई गई।

विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को वितरित किए स्वीकृति पत्र

शिविर में विधायक डॉ चौधरी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मीणा द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, कल्याणी पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, कन्या अभिभावक पेंशन सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं, विभिन्न रोजगारमूलक योजनाओं सहित अन्य योजनाओं के स्वीकृति पत्र और हितलाभ हितग्राहियों को प्रदान किए गए।

जनप्रतिनिधियों ने किया पौधरोपण

शिविर में विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया।

विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की दी गई जानकारी

रायसेन वन परिसर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग, उद्योग विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यानिकी विभाग सहित अनेकों विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर नागरिकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुति

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गईं। केन्द्रीय विद्यालय रायसेन की छात्राओं द्वारा चलो मिलकर नया भारत बनाएं….. गीत पर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन की छात्राओं द्वारा माटी का चोला….. गीत पर और शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायसेन की छात्राओं द्वारा भी देशभक्ति गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इनके अतिरिक्त फिट इंडिया कैम्पेन के तहत युवाओं द्वारा सूर्यनमस्कर, योगा आसन का प्रदर्शन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |     बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811