रविवार को सर्राफा व्यापारियों ने अपनी दुकान रखी बंद, सोमवार को सभी व्यापारियों से बंद की अपील
सी एल गौर रायसेन
नगर के सर्राफा व्यापारियों द्वारा उन्हें बाहरी स्थान के सर्राफा चोरों द्वारा लगातार परेशान करने को लेकर रविवार को समस्त सर्राफा व्यापारियों द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे गए एवं सोमवार को मकर संक्रांति के मौके पर सभी व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान किया है। रायसेन के सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि एक कुख्यात सराफा कर दिलीप मिश्रा नामक व्यक्ति हर कवि सर्राफा व्यापारियों को चोरी के जाल में फसाता है और दूसरे प्रदेशों की पुलिस लाकर कार्रवाई कराता है , इससे परेशान होकर सर्राफा व्यापारियों ने एकमत होकर सोमवार को विरोध स्वरूप बाजार बंद का सभी व्यापारियों से आह्वान किया है
। सर्राफा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद सोनी ने बताया कि उक्त सराफा चोर दिलीप मिश्रा रायसेन आता है और यहां के सर्राफा व्यापारियों को माल बेचने का कहकर दूसरे प्रदेशों की पुलिस लाकर व्यापारियों को नाजायज रूप से परेशान करता है और पैसे की भी मांग करता है पैसे नहीं देने पर उन्हें फसाने की धमकी देता है।
इसी बात को लेकर सर्राफा व्यापारियों में नाराजगी का माहौल है ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए व्यापारियों द्वारा रायसेन बाजार बंद का आह्वान किया गया है और सभी व्यापारियों से सहयोग की अपील की है