इस एयरलाइंस के CEO ने किया बड़ा ऐलान, लक्षद्वीप के लिए शुरू करेगी उड़ानें…अयोध्या के लिए भी बड़ा प्लान
मालदीव का क्रेज खत्म होते ही लोगों का अब लक्षद्वीप में घूमने का एक बड़ा उछाल देखने को मिला है। इसी क्रेज के कारण अब सोशल मीडिया पर #ChaloLakshdweep कैम्पेन के बाद, बजट एयरलाइंस SpiceJet ने भी लक्षद्वीप के लिए उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है।
एयरलाइन के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) अजय सिंह ने इस बड़े कदम की घोषणा अपनी कंपनी की सालाना आम बैठक में की है। अजय सिंह ने बताया कि स्पाइसजेट को लक्षद्वीप के लिए फ्लाइट शुरू करने के विशेष अधिकार हैं और वह जल्द ही लक्षद्वीप के अगाती आईलैंड के लिए फ्लाइट्स शुरू कर सकती है।
लक्षद्वीप के पास एकमात्र एयरस्ट्रिप अगाती है और सिंह ने बताया कि इसे विशेष रूप से सेवित करने के लिए उनके पास विशेष अनुमति है। स्पाइसजेट के एमडी ने इसके अलावा अयोध्या के लिए भी उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है। यह कदम धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा। इस नए परियोजना के लिए फंड जुटाने के लिए बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद, अजय सिंह ने बताया कि कंपनी इसे इक्विटी शेयर और वारंट के जरिए जुटाएगी। उन्होंने एयरलाइन को और विकसित करने के लिए 2,250 करोड़ रुपये के फंड का एक बड़ा हिस्सा इस परियोजना में निवेश करने का एलान किया।
लक्षद्वीप में 36 आईलैंड के समूह में शामिल बंगाराम, अगत्ती, कदमत, मिनिकॉय, कवरत्ती, और सुहेली जैसे कई प्रमुख पर्यटन स्थल हैं, जो इस नए कदम से और भी प्रमुख हो सकते हैं। इसके अलावा, इस क्षेत्र में विकसित हो रहे एक और एयरपोर्ट की योजना पर काम हो रहा है, जिससे इसे और सुविधाजनक बनाने में सहारा मिलेगा।