एमजीएम मेडिकल कॉलेज के समारोह में बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया-कोरोना काल में डाक्टरों ने किया सराहनीय काम
इंदौर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया रविवार को एमजीएम मेडिकल कालेज में हीरक जयंती समारोह में शामिल हुए। एमजीएम मेडिकल कालेज की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया है।
अपने संबोधन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना काल में भारत के डॉक्टरों की सेवाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह केवल हमारे देश में ही संभव है। उन्होंने कहा कि आज देश में सेवा की परिभाषा भी बदलने की आवश्यकता है।
समारोह में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट भी शामिल हुए। विजयवर्गीय और सिलावट ने केंद्रीय मंत्री का समारोह में पहुंचने पर स्वागत किया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सेंट्रल ड्रग टेस्टिंग लैबोरेटरी का शुभारंभ भी करेंगे। वे ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले हेल्थ आफ इंदौर कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।