महामंडलेश्वर संत अतुलेशानंद आचार्य शेखर अपने किसी आयोजन को लेकर शाजापुर होते हुए जा रहे थे। इसी दौरान शाजापुर में विभिन्न हिंदू संगठनों के युवाओं ने उनका जोरदार पुष्प वर्षा कर पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया और आशीर्वाद लिया। इसी दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान महामंडलेश्वर संत अतुलेशानंद जी आचार्य शेखर ने कहा कि पूरा देश ही नहीं, विश्व राम मय हो रहा है इस्लामीकरण निशानियां देश से तो समाप्त हो रही है। विश्व से भी समाप्त हो । पूरे विश्व में राम राज्य स्थापित हो। राम राज्य में सब स्वस्थ और सुखी रहे राम मंदिर के संघर्ष में लाखों सनातनी हिंदू ने अपने प्राण न्योछावर कर हैं उसके बाद यह स्वर्णिम अवसर भगवान का बनाया हुआ है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ऐसा शुभ अवसर आया है कि प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। यही नहीं इस प्राण प्रतिष्ठा के बाद मथुरा काशी के साथ ही धार में मां सरस्वती विराजित होगी जिससे पूरा देश और प्रदेश भगवा में हो जाएगा जो हिंदू इसकी बात करेगा वहीं राष्ट्र पर राज करेगा। यही नहीं अतुलेशानंद ने सनातनियों पर और भगवान राम और भव्य मंदिर पर सवाल उठाने वाले लोगों पर भी जमकर तंज कसा।