बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने आरोप लगाया कि राम मंदिर के नाम पर देश में राजनीति की जा रही है। झारखंड में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश मामलों के प्रभारी चौधरी ने कहा कि फिलहाल महंगाई और बेरोजगारी देश में सबसे बड़ी समस्याएं हैं।
बिहार के भवन निर्माण मंत्री चौधरी ने कहा, ‘‘कुछ लोग अपने फायदे के लिए भगवान राम का पेटेंट करा लेना चाहते हैं। अच्छा है कि भगवान राम का मंदिर बन रहा है, लेकिन उस पर राजनीति करना अच्छा नहीं है।” उन्होंने कहा, ‘‘महंगाई और बेरोजगारी देश में सबसे बड़ी समस्याएं हैं। एक किलोग्राम दाल का दाम 65 रुपये से बढ़कर 185 रुपये हो गया है। अब कई लोगों को दालें नहीं मिल पाती हैं। इन मुद्दों पर भी चर्चा होनी चाहिए।”
चौधरी ने दावा किया कि रामगढ़ में कुमार की रैली में 50,000 से अधिक लोग पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, उन पर ध्यान देने के बजाय वह राज्य में अपना संगठन मजबूत बनाने को अधिक इच्छुक है। वहीं, बता दें कि चौधरी 21 जनवरी को झारखंड के रामगढ़ में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की होने वाली रैली की तैयारी की समीक्षा के लिए यहां आये थे।