हाथरस: हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर एक कैंटर ने मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार को राजमार्ग पर पुरानी सब्जी मंडी के पास की है, जब अलीगढ़ के निवासी संजय कुमार (45) तथा उनके पुत्र अभिषेक (14) मोटरसाइकिल से हाथरस से अपने घर अलीगढ़ जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, एक दूध के कैंटर ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर कर और कैंटर की चपेट में आग गए। हादसे में संजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल उनके बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी राम प्रवेश राय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अलीगढ़ गांधीपार्क थाना क्षेत्र के डोरी नगर निवासी 45 वर्षीय संजय कुमार अपने 14 वर्षीय बेटे अभिषेक के साथ आज बाइक पर सवार होकर हाथरस रिश्तेदार के यहां से अपने घर अलीगढ़ जा रहे थे। बताया जाता है कि आगरा अलीगढ़ हाइवे मार्ग पर पुरानी सब्जी मंडी के निकट मोड़ पर एक दूध के कैंटर ने पीछे से उन्हें रौंद दिया। मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। घटना की तहरीर म्रतक के भाई दिनेश चंद्र पुत्र जमुना शंकर ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ कोतवाली में दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है, स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। CO राम प्रवेश राय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।