Let’s travel together.

विधानसभा थाना क्षेत्र के आउटर में चोरों के हौंसले बुलंद

0 144

-बरबन्दा में ग्रामीणो की सक्रियता से सामान सहित चार पहिया छोड़कर भागे चोर
-पुलिस चोरों की जांच में जुटी

सुरेंद्र जैन धरसीवा रायपुर

विधानसभा थाना क्षेत्र के आउटर में इन दिनों चौरो के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं बीते कुछ दिनों में मोबाइल लूट की घटनाओं के साथ ही बीती रात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया घर का सारा सामान चार पहिया में भरकर ले जाने लगे तभी ग्रामीणो की नजर पड़ने से चोर वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए पुलिस अब वाहन के आधार पर चौरो की पतासाजी में जुटी है।


राजधानी से लगे विधानसभा थाना क्षेत्र के आउटर इलाके में इन दिनों चोरी की वारदातों से ग्रामीणो की नींद हराम है। एक के बाद एक होने वाली वारदातों से ग्रामीण स्वयं ही नजर रख रहे हैं समीपी ग्राम मांढर इलाका चोरों के लिए सुरक्षित गढ़ बन गया है। बीते एक सप्ताह में टेकारी में मोबाइल लूटने वाले बाइकर्स गैंग को विधानसभा पुलिस पकड़ नहीं पाई हे।

इसी बीच ग्राम बरबंदा में सोमवार की दरमियानी रात्रि एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोला दिया चार पहिया वाहन में घर का पूरा सामान भरकर ले जाने लगे तभी ग्रामीणो की नजर पड़ी जिससे लाखों रुपए का सामान चोरी होने से बच गया ग्रामीणो ने इसकी सूचना रात्रि में ही परिवारजनों विधानसभा पुलिस को फोन पर दी विधानसभा पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर सामान ढोने वाले टाटा एस वाहन क्रमांक सीजी 04 जेए 9345 को जब्त किया वाहन संतोष कुमार साहू के नाम से बताया जा रहा है ।

द्रोणा वर्मा के घर की थी चोरी
चोरी की वारदात द्रोणा वर्मा के मकान में हुई है। सोमवार की दोपहर में परिवार वाले एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए थे । घर पर ताला लटका हुआ था चूंकि मकान बस्ती से कुछ दूर है इसका फायदा चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से उठाते हुए टाटा एस वाहन से पहुंचकर सामने गेट का दरवाजा तोड़कर उठाया और अंदर घुसकर सब्बल से अलमारी तोड़ी लेकिन अलमारी में नगदी एवं सोना चांदी नहीं थी तो चोरों ने पूरे घर में तबाही मचा दी। बच्चों के कपड़े से लेकर महिला के साड़ी एवं घरेलू सामान से लेकर कंप्यूटर के मॉनिटर को क्षतिग्रस्त कर सम्मान को बिखेर दिए । अंत में चोरों ने घर में रखे गृहस्थी के समान सोफा सेट , एलइडी टीवी, वाशिंग मशीन ,आईना सेट एवं अन्य जरूरी सामान को वाहन में लोड कर फरार होने वाले थे कि अचानक गांव के कुछ लोगों की नजर पड़ गई और ग्रामीणों ने हल्ला मचा दिया जिससे चोर वाहन छोड़कर चोर भाग खड़े हुए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जीवन में सक्सेज चाहिए तो रोल मॉडल को फॉलो करना जरुरी: अखिलेश राय     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |     कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811