सुरेंद्र जैन धरसीवा रायपुर
अवैध शराब बिक्रेताओं के खिलाफ सिलतरा पुलिस ने कार्यवाही तेज कर दी है
गुरुवार को सिलतरा चौकी पुलिस ने अपराध क्रमांक 582 /2023 धारा 34(1) ब आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी संजय सायतोड़े पिता दीप नारायण साय तोड़े उम्र 34 साल निवासी
शीतला पारा ग्राम सिलतरा के कब्जे से 16 पौव्वा देसी मदिरा मसाला एवं 750 रुपए बिक्री रकम जप्त की इसी तरह सांकरा में रवि सायतोड़े उम्र 19 वर्ष निवासी साकरा के कब्जे से करीबन 8 लीटर देसी शराब जप्त कर 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई चौकी प्रभारी यूएन शांत कुमार साहू ने बताया कि एसएसपी रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशन व टीआई धरसीवा के मार्गदर्शन में नशे के अवैध कारोबारियों पर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी