Let’s travel together.
Ad

श्यामपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर हत्या के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार

0 81

 

श्यामपुर सीहोर। पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गीतेश गर्ग के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर अनुभाग सीहोर सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा कार की सीट बेल्ट में उलझाकर घसीटकर हत्या करने वाले दोनो आरोपियों को 24 घंटे मे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः-

03.12.19 को मर्ग क्रमांक 23/जा फौ के मृतक 174 धारा 23 साल निवासी विकास नगर सिक्योरिटी लाईन भोपाल की 35 संदीप नकवाल पिता रमेश नकवाल आयु मोहन मीणा व मर्ग डायरी जांच हेतु प्राप्त हुई थी। दौराने मर्ग जांच मौके के साक्षीगण मुकेश मेवाड़ा मृतक सन्दीप की पत्नि वर्षा नकवाल एवं मृतक के साथ कार में मौजूद उसके चचेरा भाई संजीव नकवाल व चालक राजेश चढार के कथनो के आधार पर पाया गया कि मृतक संदीप का अपने चचेरे भाई संजीव नकवाल से कार में सफर के दौरान आपस में झगड़ा हुआ जिससे मृतक के चचेरे भाई संजीव नकवाल एवं कार चालक राजेश चढार नें संदीप को कार की अगली सीट से कार के सीट बेल्ट में उलझाकर सीट बेल्ट सहित कार से बाहर फेंक दिया और संजीव खुद कार की अगली सीट पर बैठकर गेट बंद कर चालक राजेश चढार से कार करीबन 25 किलोमीटर चलवाई सीट बेल्ट में संदीप उलझा होने व रोड़ पर 30 घसीटने को कारण संदीप की मृत्यु होना पायी जाने से आरोपीगण संजीव नकवाल व राजेश चढार निवासीगण भोपाल के विरूद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा भादवि का अपराध घटित होना पाया गया है 302 ।जिस पर थाना श्यामपुर मे आरोपी संजीव नकवाल एवं राजेश चढार के विरूद्ध अपराध क्रमांक 325/ का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। भादवि 302 धारा 2023 दौराने विवेचना प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी संजीव नकवाल एवं आरोपी राजेश चढार को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है जिनको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। प्रकरण की विवेचना जारी है।

आरोपी का नामः 01- संजीव नकवाल पिता स्व. रामप्रसाद नकवाल उम्र 53 साल निवासी म.न. 77 शिवलोक कालोनी फेस-01 खजूरीकलाँ पिपलानी भोपाल थाना अवधपुरी जिला भोपाल

02-राजेश चढार पिता जगदीश प्रसाद चढार उम्र 38 साल निवासी शिवलोक कालोनी फेस-01 खजूरीकलाँ पिपलानी भोपाल थाना अवधपुरी जिला भोपाल

सराहनीय भूमिकाः-
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्यामपुर निरीक्षक रामनारायण मालवीय, उनि. रामबाबू राठौर, उपनिरीक्षक अवनीष मौर्य, आरक्षक 670 हिम्मत सिंह, आरक्षक 463 अमित ना गर, आरक्षक 771 महेश मीणा, आरक्षक 659 अरविन्द वर्मा, आर 456 राजेश जाटव की सराहनीय भूमिका रही है।

न्यूज़ सोर्स-नवदीप श्रीवास्तव

Leave A Reply

Your email address will not be published.

वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811