भोपाल । शहर की विभिन्न बस्तियों में संचालित नि:शुल्क शिक्षा पाठशालाओं में मुस्कान सोशल वेल्फेयर सोसायटी द्वारा दीपावली की पूर्वसंध्या पर सबकी दीवाली खुशियों वाली कार्यक्रम के अंतर्गत 150 से अधिक बच्चों को ”हेप्पीे किट्स” बांटकर दीपावली मनाई गई जिसमें संस्था के सदस्यों द्वारा बच्चों को मिठाई, नमकीन, रंगोली, ईको फ्रेंण्डली फटाखे, ईको फ्रेण्डली बैग, बिस्किट, चॉकलेट, सजावट सामग्री आदि रखे गए। संस्था के सदस्यों में प्रांजल जैन, रितिका, गौरव जैन, आकाश श्रवण चेतन यादव, आयुशी, शुभम जैन, लकी नेगी, लोकेश पालकर, निशिता मिश्रा द्वारा हेप्पी किट वितरण में सहयोग दिया गया।
राजीव नगर बस्ती कोटरा में नि:शुल्क पाठशाला की संचालिका सुश्री दिव्या दीप्ती यादव द्वारा शहरवासियों को दीपावली की शुभकामनायें दी गई एवं पाठशाला में दीपावली मनाने आने वाली सभी संस्थाओं को बच्चों की ओर से धन्यवाद दिया साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु संस्था के सदस्यों को पाठशाला में शिक्षा प्रदान करने हेतु आमंत्रित किया गया । इस बीच रास्ते में जितने ऐसे बच्चे हैं जो फुटपाथ पर रह कर अपना जीवन यापन करते हैं उन्हें भी सोसाइटी के तरफ से हैप्पी किट का वितरण किया और उन्हे पढ़ने हेतु निःशुल्क कक्षाओं के माध्यम से समर्थन दिया, जिससे वो अपने जीवन को और भारत देश को बेहतर बना सकते हैं।