सागर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते सागर में राजनीतिक सरगर्मी तेज है। यहां रोजाना प्रमुख दलों के स्टार प्रचारकों की सभाएं, रोड शो का दौर जारी है।
बुधवार को सागर विधानसभा में आम आदमी पार्टी की स्टार प्रचारक व दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला सागर पहुंचीं। उन्होंने सागर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मुकेश जैन ढाना के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो मोतीनगर चौराहे से शुरू हुआ जो चमेली चौक, सराफा बाजार, कोतवाली, तीनबत्ती तिराहा से होते हुए कटरा बाजार पहुंचा। जहां रोड शो का समापन किया गया। रोड शो के दौरान महिला और पुरुषों की भीड़ रही। रोड शो के समापन के दौरान वाहन पर सवार दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपका एक-एक वोट झाड़ू के चुनाव चिह पर पड़ना चाहिए। यह इसलिए जरूरी है कि अगर आप फूल को जिताएंगे तो एक घर को जिताएंगे। अगर आप किसी दूसरे को जिताएंगे तो परिवारवाद को आगे लेकर जाएंगे। इसलिए अभी दीपावली का समय चल रहा है। झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। इसलिए झाड़ू पर मुहर लगाकर अपनी आने वाली नस्लों के बेहतर भविष्य व बेटियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें। आगे उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राजनीति देश को आगे ले जाने की करती है। हम राजनीति बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और सुविधाएं उपलब्ध कराने की करते हैं। हम जातिवाद की राजनीति नहीं करते। आप प्रत्याशी मुकेश जैन ढाना ने कहा कि धनतेरस पर हर घर में झाड़ू में आती है। उस झाड़ू से घर की सफाई करें और 17 नवंबर को चुनाव के महोत्सव पर 2 नंबर बटन दबाकर 2 नंबर का काम करने वालों को सागर से उखाड़ से फेंका जाए। क्योंकि इस बार सागर को जो विधायक मिलेगा वह निरीक्षण और निर्देश देने वाला नहीं होगा। वह जमीन पर खड़ा होकर काम करेगा।