मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
वेलस्पन कार्प लिमिटेड के सहयोग एवं निवसीड द्वारा आयोजित 15 दिवसीय सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का समापन किया गया प्रशिक्षण में अलग अलग गांव से महिलाएं एवं किशोरियों ने भाग लिया , प्रशिक्षण का समापन वेलस्पन के हरेंद्र सिंह सिकरवार और दीवानगंज के सरपंच गिरजेश नायक द्वारा सर्टिफिकेट दे कर समापन किया गया, कार्यक्रम में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षक के रूप में अन्नपूर्णा साहू और सिलाई प्रशिक्षक के रूप में सायरा खान ने सहयोग दिया, प्रशिक्षण में निवसीड संस्था में श्रीकांत भार्गव , शशि कांत श्रीवास्तव एवं ओमप्रकाश रैकवार उपस्थित रहे।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861